ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

जदयू सांसद ललन सिंह ने 5000 बच्चों के बीच किया विश्व मानक का निशुल्क हेलमेट वितरण

पटना/बाढ़ । अंतरराष्ट्रीय हेड इंजरी दिवस के अवसर पर आज सेंट जोसेफ स्कूल चर्च रोड वार्ड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने हेड इंजरी के प्रति जागरूकता हेतु 5000 बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच विश्व मानक का निशुल्क वितरण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू के वरिष्ठ नेता बी के सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पटना के जिलाधिकारी, रूरल एसपी पटना, एसपी ट्रैफिक पटना, सिविल एसडीओ बाढ़ और एसपी बाढ़ समेत कई बड़े पदाधिकारी गण मौजूद रहे। वहीं मौके पर बी के सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ हमारे प्रदेश बिहार में हेड इंजरी से प्रत्येक वर्ष 5000 से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। इसमें ज्यादा संख्या बच्चों की होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर आज अंतरराष्ट्रीय हेड इंजरी दिवस पर हमने इस कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से बच्चों और युवाओं में हेलमेट के महत्त्व को अवगत कराने का काम किया है। बी के सिंह ने कहा कि हमने सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े या गरीब छात्र एवं उनके अभिभावकों के बीच 5000 हेलमेट वितरण माननीय सांसद श्री ललन सिंह के हाथों से किया जो या तो हेलमेट खरीद नहीं पाते या फिर इसके महत्व से अनजान हैं। उनके बीच आईसीआईसीआई लोंबार्ड के सौजन्य से निशुल्क हेलमेट वितरित किया गया। वहीं बी के सिंह ने जदयू सांसद ललन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि ललन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के विकास के लिए समर्पित भाव से प्रतिबद्ध हैं इस तरह के कार्यक्रम में उनका आना इस बात का जीवंत उदाहरण और संकल्प को दिखाता है। बी के सिंह ने बताया कि इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन के कमोडोर श्री रणवीर तलवार डॉ चित्रा हेम जोत और कंचन ने अपने फाउंडेशन के माध्यम से बिहार के लोगों के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं वह अभूतपूर्व हैं एवं उनके इस योगदान के लिए बिहार वासियों की ओर से आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.