दैवेभो के वेतन में हो सकती है 25 प्रतिशत की वृद्धि
भोपाल । मध्यप्रदेश के दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को मिलने वाले वेतन बढोत्तरी हो सकती है। दैवेभो के मासिक वेतन में करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। अभी श्रमिकों को 10 हजार रुपये से कम मासिक वेतन मिल रहा है। इस संबंध में श्रम सलाहकार मंडल द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है। दो-तीन दिन में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। इसके बाद श्रम विभाग द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया है कि विभिन्न विभागों में कार्यरत कुशल श्रमिक का वेतन अभी 9,653, अर्द्ध कुशल श्रमिक का 9,445 और अकुशल श्रमिक का 9,233 रुपये है। इसमें वृद्धि की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी। वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्धि पर सहमति बन गई है। जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है। श्रम विभाग के अधिकारियों को कहना है कि कुशल, अर्द्ध कुशल और अकुशल श्रमिकों के वेतन में वृद्धि प्रस्तावित है, विचार विमर्श चल रहा है, अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.