हिलसा में चार दिवसीय चैती छठ व्रत प्रारम्भ
हिलसा/ नालंदा। चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व चैती छठ व्रत हिलसा अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार से प्रारम्भ हो गया।
चैती छठ को देखते हुए हिलसा नगर परिषद की ओर से हिलसा तालाब स्थित सूर्य मंदिर समेत हिलसा तालाब एवं अन्य मंदिरों को भव्य रुप से सजाया गया है। छठ वर्तियों के लिए गहरा तालाब में बैरिकेटिंग किया गया है ताकि कोई भी छठवर्ती गहरी पानी में जाने से बचे।
पुलिस-प्रशासन छठ वर्तियों के लिए किसी भी तरह का समस्या ना उत्पन्न हो,उसके लिए मुस्तैद नजर आ रहे है। महिला श्रद्धालुओं के लिए नगर परिषद द्वारा कपड़ा बदलने के लिए कॉटेज बनाया गया है। हिलसा तालाब में श्रद्धालुओं को बचाने नाव,स्टीमर एवं कई गोताखोर लगया गया है।
चैती छठ पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा छठ प्रसाद का ग्रहण किया जा रहा है। सारा हिलसा अनुमंडल क्षेत्र छठमय हो गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा सुधीर कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा कृष्ण मुरारी प्रसाद,मुख्य पार्षद धनंजय कुमार,थानाध्यक्ष गुलाम सरवर समेत अन्य पदाधिकारीगण छठ पर्व पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं।