घर के बाहर खड़ी पंचायत प्रधान की 34 लाख की गाड़ी चुरा ले गए चोर, देखिए हाईटेक चोरी का वीडियो

Hightech Thief Theft Car अब घर के बाहर खड़ी हाईटेक महंगी गाड़ियां भी चोरों से सुरक्षित नहीं हैं। मंडी के औट थाने के तहत वहां के प्रधान की 34 लाख की हाईटेक फार्च्‍यूनर गाड़ी को चोर रात को चुराकर ले गए।

मंडी। Hightech Thief Theft Car, अब घर के बाहर खड़ी हाईटेक महंगी गाड़ियां भी चोरों से सुरक्षित नहीं हैं। मंडी के औट थाने के तहत वहां के प्रधान की 34 लाख की हाईटेक फार्च्‍यूनर गाड़ी को चोर रात को चुराकर ले गए। इस चोरी काे करने में चोरों को एक घंटे का वक्त लगा। चोरी के लिए लैपटाप की मदद ली गई। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। औट के प्रधान भारत भूषण ने एक साल पहले 34 लाख रुपये की फार्च्‍यूनर गाड़ी खरीदी थी। एचपी 48 ए 5009 नंबर की यह गाड़ी घर के बाहर ही सड़क किनारे खड़ी थी। रात करीब दो बजे दो चोर गाड़ी के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पहले गाड़ी को जांचा और स्प्रे के जरिये  इसके इंडीगेटर को बंद किया

इसके बाद गाड़ी के शीशे को तोड़ा और उसके बाद दरवाजे को खोलकर गाड़ी के अंदर जाकर सुरक्षा प्रणाली के सायरन को बंद किया। करीब एक घंटे की कार्रवाई के बाद 3 बजकर 10 मिनट पर वह गाड़ी को चुराकर वहां से भाग गए।

पंचायत प्रधान भारत भूषण ने बताया सुबह जब उन्होंने सुबह गाड़ी अपनी जगह पर नहीं देखी तो पहले उनको लगा कि उनका भाई गाड़ी लेकर न गया हो। जब उनके भाई ने मना किया तो उनको गाड़ी चोरी का शक हुआ। वहीं मौके पर ही कांच भी टूटा हुआ मिला तो उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डिंग को देखा तो उनको गाड़ी चोरी होने का पता चला।

उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। एएसपी विवेक चैहल ने बताया चोरी की वारदात के तुरंत बाद सभी नाकों सहित पंजाब पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया। साथ ही गाड़ी का नंबर और फोटो भी भेज दी गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
कुटुम्ब न्यायालय का फैसला स्वेच्छा से अलग रहने वाली महिला भरण-पोषण की हकदार नहीं राहुल गांधी ने फिर विदेश में की मोदी सरकार की आलोचना BJP-RSS पर साधा निशाना दूध के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस करेगी दूध आंदोलन भाजपा-आप ने भी जताई नाराजगी ज्येष्ठ पूर्णिमा से देवशयनी एकादशी तक जून में होंगे अनेक व्रत-त्योहार जगन्नाथ रथयात्रा का भी छाएगा उ... विवाह में शामिल होने गई युवती की हत्या नासिक में मामूली विवाद में टायर दुकानदार की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार करणी सेना के नेता की मौत की गुत्थी उलझी काल डिटेल जांच रही पुलिस तुला सहित इन 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं कुबेर देवता मिलती है अथाह धन-दौलत बदलता वक्त: शहर की आधी आबादी कर रही कार की सवारी पकड़ रही रफ्तार वायुसेना के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे 80 साल के जो बाइडन 2 साल में 5वीं बार हुआ ऐसा