पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है छठ महापर्व
गया। सोमवार को जिले के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। काफी संख्या में श्रद्धालु इस व्रत को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं। हिंदु धर्म के लोग इस छठ पर्व को महापर्व के रूप में मनाते हैं। हिंदुओं में मान्यता है कि इस पर्व को पूरे विधि विधान के साथ मनाना अति आवश्यक होता है, नहीं तो छठी मैया तुरंत इसका कठोर दंड देती है, शायद यही कारण है इस दिन शराबी भी शराब को हाथ नहीं लगाते। एक छठ व्रती ने बताया कि काश ऐसे व्रत हर रोज होते तो हमारा समाज नशा मुक्त होकर कितना समृद्ध होता। मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ देकर इस चार दिवसीय छठ पर्व का समापन होगा। चैती छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।