ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई

जहानाबाद ! जिलाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूर्व में आयोजित किए गए बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि जिले के मुख्य मुख्य स्थानों पर जहां आमजनों का परिचालन अधिक है वहां जेब्रा क्रॉसिंग बनाया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि काको मोड़, अरवल मोड़ इत्यादि महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस का मे आई हेल्प यू शेड बना कर आमजनों को सुगम यातायात के लिए सुविधा दिया जाये। ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए रेड लाइट प्रमुख स्थानों पर लगाया जाए। बैठक में बताया गया कि मखदुमपुर मुख्य मार्ग पर अनाधिकृत रूप से वाहनों का पार्किंग किया जाता है, जिसके लिए नियमित रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिले में ऑटो परिचालन को सुव्यवस्थित करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ निश्चित मापदंडों यथा वाहन की आयु, इंधन का उपयोग आदि के आधार पर परिचालन संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों एवं अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों पर सख्ती बरतते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने तथा 1 सप्ताह में तीन बार सघन जांच करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा नंबर प्लेट संबंधित ऑफेंस की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निपटने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सघन अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निदेश दिया गया। निदेश दिया कि नियमित रूप से जब भी कोई अतिक्रमण होता है तो अविलंब संबंधित पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.