जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के बजट सत्र में दिए गए भाषण में कांग्रेस के शासन काल को नकारात्मकता से जोड़ते हुए कोसा और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जमाने में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र का गला घोटा गया था प्रधानमंत्री के इस आरोप को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पत्रकारो के प्रश्न पर तीखे जवाब दिए और कहा कि असल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात साल के शासन काल में अघोषत इमरजेंसी लगी हुई है देशभर में भय का वातावरण है फूट डालो राज करो की नीति पर भारतीय जनता पार्टी शासन करना चाहती है।
गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में लोकशाही की जगह पर राजाशाही से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शासन चला रहे है संविधान में राज्यो को प्रदत्त शक्तियों का हनन हो रहा है उन्होने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में लोकतंत्र और देश को अखण्ड रखने के लिए नीतियां बनी कार्य योजनायें बनी यहां तक की देश को अखण्ड रखने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह तक को अपनी शहादत देनी पडी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं संघ के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रयासों और अहिंसक आंदोलन से देश को आजादी मिली आज उन्हे पूरी तरह हेय की राजनीति करने के कारण कुछ भाजपाई नेताओं के द्वारा, धर्म संसद के माध्यम से बुरा भला कहा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इतना ही नहीं मोदी सरकार की नीति नियत और कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश में चौतरफा भय का माहौल बन गया है एनडीए शासन के सात साल में नोटबंदी, जीएसटी, और कोरोना काल के कुप्रबंधन के कारण देश की जीडीपी बहुत नीचले स्तर पर चली गई है आर्थिक व्यवस्था से लेकर मजदूर वर्ग और किसान कौम को भी वर्तमान मोदी सरकार राहत देना तो दूर उनकी मुसीबतों की सुनवाई भी नहीं कर रही है। उन्होने कहा कि विचारधारा की लड़ाई में कांग्रेस की विचारधारा भाईचारे की है जो भारतीय जनता पार्टी के एनडीए शासन में दूर दूर तक दिखाई नहीं देती। कांग्रेस को दुश्मन मानते है और हर रोज कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देकर अपने आप को ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता के सामने अनफिट बना रहे है।
जनता में कहीं नहीं दिख रही सत्ता विरोधी लहर :- विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व हुए आज कांग्रेस के चिंतन शिविर के पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नो पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई और केन्द्रीय नेताओं द्वारा मेरी सरकार की कार्यनीति और तीन साल के लोकहित में किए गए कार्यो को सही नहीं बताने और सरकार का जनता में कुचक्र प्रचार करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल में सरकार ने सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, विकास के मामलो से लेकर कोरोना लॉकडाउन में जिस प्रकार आम आवाम् को चिकित्सा क्षेत्र में मदद की है उसकी सराहना आम आवाम् के मुख्य से सुनी जा रही है उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस भ्रम में ना रहे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बना लेगी। कांग्रेस सरकार भारतीय जनता पार्टी के इस मिथक भ्रम को 2023 के विधानसभा चुनाव में तोडऩे में आज से ही सक्षम है। उन्होने कहा कि हमारा आने वाला बजट का वितीय प्रबंधन आम आवाम् के लिए इतना हितकारी रहेगा जिसकी भारतीय जनता पार्टी के जहन में कल्पना भी नहीं होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.