ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल

बिजनौर जनपद में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां नूरपुर थानाक्षेत्र में निर्माणाधीन शुगर मिल कार्य कर रहे मजदूरों पर बॉयलर का भारी पैनल गिर पड़ा। हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है, जबकि कई घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां नूरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम चांगीपुर में निर्माणाधीन शुगर मिल में बॉयलर पर काम कर रहे मजदूरों पर भारी पैनल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्राम चांगीपुर में बिंदल शुगर मिल का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य मे बड़ी संख्या में मजदूर लगे हुए हैं। मंगलवार दोपहर बॉयलर के पास एक भारी-भरकम लोहे के पैनल पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे।

इस दौरान पैनल फिसलने से जनपद कुशीनगर के ग्राम मलुआ थाना अहिरौली निवासी उमेश विश्वकर्मा सहित तीन मजदूर उसके नीचे दब गए। तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि पास में खड़ी क्रेन की मदद से तीनों को बाहर निकालकर मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उमेश विश्वकर्मा (41) को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायल मजदूरों का उपचार चल रहा है।

मृतक के साले जुगनू ने बताया कि सोमवार को पैनल के नीचे लगी सपोर्ट को सुपरबाइजर तेजप्रताप ने कटवा दिया था। इसकी जानकारी मजदूरों को नही थी, जिससे यह हादसा हुआ। जुगनू की ओर से सुपरबाइजर तेजप्रताप व निर्माण कार्य मे लगी कुशवाह इंजीनियरिंग कंपनी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।

फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने मजदूर के परिजनों को सूचना दी। वहीं मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.