शाहो बिगहा में अस्पताल और पंचायत सरकार भवन निर्माण का विरोध करने वाले दलित समाज का विरोधी- माले
जहानाबाद। भाकपा माले के आह्वान पर भगत सिंह अम्बेदकर के सपनों का भारत बनाओ अभियान के तहत पंचायत के समग्र विकास के सवाल पर साहो बिगहा बाजार में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि पंचायत मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन और अस्पताल बनाने का प्रावधान है। जमीन उपलब्ध रहने तथा तमाम प्रक्रिया पूरा करने के बाद भी क्षेत्र के दबंगों, माफियाओं ने तिकड़म कर पग पग पर बाधा पैदा कर दलित, पिछड़ा बाहुल्य इलाके में कोई भी सरकारी संस्थान बनने देना नहीं चाहता हैं। इन दबंगों के दलित, पिछड़ा और गरीब विरोधी हरकत से आम आवाम में भारी रोष व्याप्त है। पूर्व मुखिया बालू माफिया संजीत कुमार उर्फ डॉक्टर और विजय यादव विगत चुनाव हारने से बौखलाए हुए हैं। भ्रष्टाचार और अनियमितता की खुलती पोल से बेचैन होकर आम जनता के विकास में बाधा पैदा करने में लगे हैं। साहो बिगहा बाजार में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में मजदूर, किसान, दुकानदार, बुद्धिजीवी, महिलायें, छात्र, युवा शामिल हुए। जिला प्रशासन और सरकार से शीघ्र अस्पताल और पंचायत भवन निर्माण कार्य अबिलम्ब शुरू कराने की मांग की गई है ताकि क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके। इस सभा की अध्यक्षता तथा संचालन पूर्व सरपंच एवं जिला कमिटी सदस्य कामरेड बुद्धदेव यादव ने किया। किसान महासभा के राज्य सचिव कामरेड रामाधार सिंह जिला सचिव कामरेड श्रीनिवास शर्मा, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड अरुण बिंद,खेग्रामस जिला सचिव कामरेड प्रदीप कुमार मदन यादव, युवा नेता वरुण पासवान, किसान महासभा के जिला सचिव कामरेड सौखिन यादव, इंन्द्रेश पासवान, प्रखंड कमिटी सदस्य सह साहो बिगहा पंचायत के मुखिया कामरेड अशोक साव कामरेड प्रेमचंद मांक्षी, कमलेश कुमार, बुंदेल दास साहो बिगहा की सरपंच सुमित्रा देवी, कुर्रे मुखिया कामरेड आशा देवी,उप सरपंच इंन्दुदेवी, कामरेड बाढ़न पासवान, कामरेड अमरेन्द्र पासवान आदि ने भी संबोधित किया।