पारस ने प्रधानमंत्री के स्वर्णिम नौ वर्ष तथा खाद्य प्रसंस्करण की उपलब्धियां बतायी
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस आज प्रधानमंत्री के रूप में नौ स्वर्णिम पूरा होने के अवसर पर तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की उपलब्धियों पर प्रेस मीडिया के बीच में चर्चा की गयी। जिसमें केन्द्रीय मंत्री श्री पारस के साथ प्रदेश अध्यक्ष व सांसद पिं्रस राज, सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह उपस्थित थे। प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए श्री पारस ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत मंत्रालय ने अब तक कुल 14 परियोजनाओं 2 मेगा फूड पार्क, 6 कोल्ड चेन, 1 मिनी फूड पार्क और 5 फूड प्रोसेसिंग यूनिट को मंजूरी दी है, जिसमें से कुल 4 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। साथ ही बिहार में मेगा फूड पार्क योजना के लिए लगभग 87.30 करोड़ रुपए, कोल्ड चैन योजना के लिए लगभग 58 करोड़ रुपए, मिनी फूड पार्क योजना के लिए लगभग 7.90 करोड़ रुपए व यूनिट स्कीम के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए के अनुदान को अनुमोदित किया जा चुका है। प्रधान मंत्री सूक्ष्म फूड प्रोसेसिंग उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत बिहार में सभी 38 जिलो के लिए ”एक जिला एक उत्पाद” के अंतर्गत विभिन्न उत्पाद जैसे की मखाना, लीची, आलू, केला, पपीता, बेसन और सत्तू , चावल आधारित उत्पाद जैसे की चिउड़ा, भुजा आदि की पहचान कर ली गई है तथा उनको प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। प्रधान मंत्री सूक्ष्म फूड प्रोसेसिंग उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत बिहार में 2936 सूक्ष्म लोन सब्सिडी अनुमोदित किया जा चुका है। फलों के लिए वैशाली (बागवानी निदेशालय, बिहार) और सब्जियों के लिए नालंदा में 2 इंकुबेसन केंद्र स्वीकृत किये गए हैं। साथ ही, बिहार में उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन स्कीम के अंतर्गत फूड प्रोसेसिंग के प्लांट भी स्थापित किये जा रहे हैं जिससे कि रोजगार के अवसर भी उभर कर आएंगे तथा किसानों को अधिक आय में बढ़ोतरी होगी। फूड प्रोसेसिंग में निवेश को बढ़ावा देने के लिए फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय परियोजनाएं लागू कर रहा है- प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, प्रधान मंत्री सूक्ष्म फूड प्रोसेसिंग उद्यम उन्नयन योजना, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए योजनाएँ और उपलब्धियाँ है। श्री पारस ने कहा कि बिहार में निफ्टेम का एक्सटेंशन सेंटर हाजीपुर में 23 सितंबर 2022 को बी.एस.एन.एल. के साथ एम.ओ.यू. करके स्थापित किया जा रहा है। इस सेंटर से क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग में स्किल ट्रेनिंग, उद्यमिता विकास और रोजगार सृजन में काफी मदद मिलेगी। मैं 11 अप्रैल को हाजीपुर में इस निफ्टेम केंद्र का उद्घाटन करूंगा। हरियाणा के कुंडली और तमिलनाडु के तंजाऊर में निफ्टेम विश्वविद्यालय की तर्ज पर बिहार में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निफ्टेम का एक नया विश्वविद्यालय शुरू करने के लिए कदम उठा रहा हूँ। श्री पारस ने कहा कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि माननीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है और फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय एक मेगा फूड इवेंट का नवम्बर, 2023 के दौरान आयोजन कर रहा है। आगे श्री पारस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में घोषित करने की दृष्टि से, फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार इस वर्ष देश के 20 राज्यों और 30 जिलों में मिलेट महोत्सव का आयोजन कर रहा है। श्री पारस ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के अंतर्गत बिहार राज्य के भोजपुर जिले में 2 दिवसीय मिलेट महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री पारस ने आगे कहा कि भारत के इंटरनेशनल इयर ऑफ मिलेट घोषित करने के प्रस्ताव को 72 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ और संयुक्त राष्ट्र ने 5 मार्च, 2021 को इसकी घोषणा की। इस वर्ष बजट में मिलेट को श्री अन्न का नामय और इंडियन इन्स्टीचिउट ऑफ मिलेट रिसर्च, हैदराबाद को ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सेलेन्स घोषित किया गया है। मिलेट उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय ने उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना में 30 प्रस्तावों को अनुमोदित कियंा है। 3 से 5 नवंबर को वैश्विक स्तर का वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन प्रगति मैदान में होगा, जिसमें मिलेट एक प्रमुख आकर्षण केंद्र होगा। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवजानी मित्रा, राष्ट्रीय सचिव मयंक मौली, प्रधान महासचिव केशव सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, रंजीत पासवान, मिंटू आनन्द, चंदन कुमार, मनीष आनन्द, डाॅ मनीष आनंद, चंदन सिंह, राधाकान्त पासवान, अंकित दूबे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।