केजरीवाल को सीबीआई के समन भेजने पर सिब्बल ने बीजेपी पर साधा निशाना
नई दिल्ली । दिल्ली में विवादित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। अब इसे लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सीएम केजरीवाल को परेशान कर रही है। कपिल सिब्बल ने इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा सीबीआई ने केजरीवाल को सीबीआई ने समन भेजा है और बीजेपी कहती है ये कानून है मैं कहता हूं ये उत्पीड़न है! बता दें कि केंद्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने हाल ही में अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से गैर-चुनावी मंच इंसाफ शुरू किया। सीबीआई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, केजरीवाल को मामले में गवाह के तौर पर जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया है। दरअसल सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 16 अप्रैल को पेश होने के लिए सीएम केजरीवाल को शुक्रवार को तलब किया। सीबीआई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, केजरीवाल को मामले में गवाह के तौर पर जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार कर लिया गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.