रीवा में संपत्ति के लालच को लेकर एक बेटे ने अपने जिंदा बाप को मृत बता दिया। मामला रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पड़रिया गांव का है। बेटे ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी मृत्यू प्रमाण पत्र भी बनवा लिए। फिर सरपंच से जमीन का सजरा बनवाकर पुश्तैनी भूमि का वारिसाना कराया लिया। बाप ने जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूरे केस की विवेचना कर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 का अपराध कायम किया। जालसाज बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि 21 अक्टूबर 2021 को रामायण प्रसाद शुक्ला पुत्र स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद निवासी पड़रिया ने कूटरचित दस्तावेज व मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर जमीन बेचने वालों के खिलाफ शिकायत की। 26 अक्टूबर 2021 को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया। पुलिस ने फरियादी रामायण प्रसाद शुक्ला व साक्षी शुक्ला और आरोपी अजय शुक्ला के बयान लिए।
तहसील कार्यालय में लगे दस्तावेजों से हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि तहसील कार्यालय रायपुर कर्चुलियान को पत्र भेजकर जालसाजी से संबंधित रिकार्ड मांगे गए। जहां पता चला कि आरोपी अजय शुक्ला द्वारा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराते समय पिता रामायण प्रसाद शुक्ला को मृत घोषित करने के संबंध में शपथ पत्र दिया था। साथ ही ग्राम पंचायत बंधवा सरपंच के माध्यम से फर्जी सचरा तैयार कराकर तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किया था। जिसकी प्रति पुलिस ने मगवा ली थी।
सभी रिकॉर्डों से छेड़छाड़
तहसील कार्यालय से मिले ज्यादातर दस्तावेजों में आरोपी बेटे ने छेड़छाड़ की थी। रिकार्ड के अवलोकन करने पर पता चला कि फर्जी तरीके से कूटरचित शपथ, सचरा खानदान तैयार कराकर पिता रामायण प्रसाद शुक्ला के नाम की आराजी क्रमांक 665/2 दुमट 3 रकवा 0.405 स्थित ग्राम बेलवा पैकान तहसील मनगवां से अपने नाम वारिसाना नामान्तरण कराना। पुलिस जांच में आरोपी अजय शुक्ला पिता रामायण प्रसाद शुक्ला निवासी पड़रिया के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.