पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में एडमिट हैं अभिनेता अमोल पालेकर

अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। उनकी पत्नी संध्या गोखले ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अमोल पालेकर की तबीयत को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। वो अब ठीक हो रहे हैं और पहले से उनका स्वास्थ्य काफी बेहतर है। अमोल पालेकर की पत्नी ने कहा कि अनोल पालेकर को उनकी पुरानी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। 10 साल पहले भी उन्हें इसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है।

अभिनेता अमोल पालेकर 70 और 80 के दशक में गोलमाल, घरोंदा, रंग-बिरंगी, श्रीमान श्रीमती, रजनीगंधा, चितचोर, नरम गरम, भूमिका, छोटी सी बात, सावन जैसे कई फिल्मों में अपने किरदार से लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है। 1971 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमोल पालेकर ने बॉलीवुड में करीब डेढ़ दशक तक काम किया, लेकिन उन्हें सिर्फ एक बार फिल्मफेयर अवार्ड मिला। 1980 में यह अवॉर्ड उन्हें ‘गोल माल’ के लिए दिया गया था। रजनीगंधा (1974), घरौंदा (1976), छोटी सी बात (1975), गोल माल (1979) उनके करियर की बेहतरीन फिल्में रहीं। इनमें से ‘छोटी सी बात’ लो बजट फिल्म थी, जिसकी सफलता ने उस समय में बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी।

अमोल पालेकर सिचुवेशनल कॉमेडी के लिए मशहूर थे। ‘गोल माल’ में डबल रोल में वे खूब जमे। ‘रंग बिरंगी’, ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘नरम गरम’ जैसी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया।एक निर्देशक के रूप में उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ कुछ सीरियल्स का भी निर्देशन किया। अमोल ने साल 1981 में मराठी फिल्म ‘आक्रित’ से डायरेक्शन में कदम रखा। उनकी लास्ट डायरेक्टेड फिल्म ‘पहेली’ रही।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
कुटुम्ब न्यायालय का फैसला स्वेच्छा से अलग रहने वाली महिला भरण-पोषण की हकदार नहीं राहुल गांधी ने फिर विदेश में की मोदी सरकार की आलोचना BJP-RSS पर साधा निशाना दूध के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस करेगी दूध आंदोलन भाजपा-आप ने भी जताई नाराजगी ज्येष्ठ पूर्णिमा से देवशयनी एकादशी तक जून में होंगे अनेक व्रत-त्योहार जगन्नाथ रथयात्रा का भी छाएगा उ... विवाह में शामिल होने गई युवती की हत्या नासिक में मामूली विवाद में टायर दुकानदार की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार करणी सेना के नेता की मौत की गुत्थी उलझी काल डिटेल जांच रही पुलिस तुला सहित इन 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं कुबेर देवता मिलती है अथाह धन-दौलत बदलता वक्त: शहर की आधी आबादी कर रही कार की सवारी पकड़ रही रफ्तार वायुसेना के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे 80 साल के जो बाइडन 2 साल में 5वीं बार हुआ ऐसा