अपनी गलती स्वीकार करते हुए असगर ने सरपंच से मांगा माफी
पिपराकोठी। प्रखण्ड अंतर्गत टिकैता गाँव निवासी असगर अली अंसारी ने सारे समाज के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करते हुए अपने ग्राम कचहरी टिकैता-गोविंदापुर के सरपंच शमीमा खातून से माफी मांगा है। बताते चलें कि असगर अली अंसारी के पुत्र कादिर हुसैन अंसारी टिकैता उर्दू विद्यालय में शिक्षक है, जहाँ लगभग सात महीना पूर्व उसी विद्यालय के छात्राओं के साथ कादिर हुसैन अंसारी ने छेड़खानी की थी, जिसको लेकर तुरकौलिया थाना में कादिर हुसैन अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। इसी मामले को लेकर कादिर हुसैन अंसारी के पिता असगर अली अंसारी ने आवेश में आकर मीडिया के समक्ष सरपंच वो अन्य को अपशब्द कहा था, जिसको लेकर सरपंच शमीमा खातून ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से असगर अली अंसारी को वकालतन-नोटिश भेजा था, जिसमें असगर अली अंसारी को तीस दिनों का समय देते हुए कहा गया था कि पूरे समाज के समक्ष असगर अली अंसारी माफी मांग लें, वरना तीस दिनों के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में असगर अली अंसारी के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसलिए असगर अली अंसारी द्वारा पूरे समाज के समक्ष अपनी गलती कबूलते हुए सरपंच शमीमा खातून से माफी मांगा गया है। विदित हो कि सरपंच शमीमा खातून पूर्वी चम्पारण सरपंच संघ की जिला महासचिव तथा समाजसेवी मोहम्मद आदम की पत्नी हैं।