केंद्रीयमंत्री के आने से पहले छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर कमल नाथ के समर्थन में नारेबाजी
भोपाल । छिंदवाड़ा, रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन दिखाएंगे हरी झंडी , कार्यक्रम को लेकर गहमागहमी का माहौल है। मंत्री के आने से पहले कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के समर्थन में नारेबाजी की। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन छिंदवाड़ा , रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
गौरतलब है कि जिले वासियों को तीन ट्रेन छिंदवाड़ा नैनपुर,नैनपुर छिंदवाड़ा और रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं मिलने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी देंगे। छिंदवाड़ा में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एल मुर्गन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत करेंगे।
छिंदवाड़ा में जगह, जगह होगा स्वागत
दोपहर 1.10 बजे पैसेंजर ट्रेन (08285) छिंदवाड़ा से रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 1.21 बजे घाट परासिया, दोपहर 1.27 बजे उमरिया ईसरा, दोपहर 1.34 बजे झिलमिली, दोपहर 1.43 बजे मरकाहांडी उदादोन, दोपहर 1.53 बजे चौरई, दोपहर 2.02 बजे कपुर्दा, दोपहर 2.08 बजे समसवाड़ा, दोपहर 2.16 बजे पीपरडाही, 2.26 बजे मातृधाम, दोपहर 2.53 बजे सिवनी, दोपहर 3.16 बजे भोमा, दोपहर 3.25 बजे कान्हीवाड़ा, दोपहर 3.32 बजे जुरतरा, दोपहर 3.41 बजे पलारी, दोपहर 3.49 बजे खैरी, दोपहर 3.57 बजे केवलारी, शाम 4.05 बजे बोथिया, शाम 4.12 बजे गंगाटोला, शाम 4.20 खैरांजी और शाम पांच बजे नैनपुर पहुंचेगी।
नैनपुर से दोपहर 1.10 बजे पैसेंजर ट्रेन (08286) रवाना की जाएगी। यह ट्रेन खैरांजी दोपहर 1.16 बजे, गंगाटोला दोपहर 1.24 बजे, बोथिया दोपहर 1.31 बजे, केवलारी दोपहर 1.38 बजे, खैरी दोपहर 1.47 बजे, पलारी दोपहर 1.54 बजे, जुरतरा दोपहर 2.04 बजे, कान्हीवाड़ा दोपहर 2.11 बजे, भोमा दोपहर 2.19 बजे, सिवनी दोपहर 2.42 बजे, मातृधाम में दोपहर 2.55 बजे, पीपरडाही में दोपहर 3.04 बजे, समसवाड़ा दोपहर 3.15 बजे, कपुर्दा में दोपहर 3.19 बजे, चौरई में 3.27 बजे, मरकाहांडी उदादोन में दोपहर 3.38 बजे, झिलमिली दोपहर 3.46 बजे, उमरिया इसरा दोपहर 3.54 बजे, घाट परासिया में शाम 4 बजे एवं छिंदवाड़ा में शाम 4.45 बजे पहुंचेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.