धीरेंद्र शास्त्री पटना गांधी मैदान में नहीं बल्कि नौबतपुर में लगेगा दरबार : डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल
फतुहा। देशभर में सुर्ख़ियों में चल रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का पटना से लगभग 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर मैं लगेगा दरबार। बताया जाता है कि नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 से 17 मई तक दरबार लगाएंगे। करीब 3 घंटे तक प्रतिदिन पंडित शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार के जरिए भक्तों की अर्जियां सुने हैं और समाधान करेंगे। दरबार में प्रतिदिन करीब तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इसकी तैयारी को लेकर आयोजन समिति ने सभी जरूरी तैयारियां लगभग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बहुत आनंद आएगा हम बिहार आ रहे हैं आयोजन समिति के सचिव राजेश्वर ने बताया कि प्रशासन से अनुमति मिल गई है। प्रतिदिन अपराहन 4:00 से 7:00 बजे तक हनुमत कथा उसके बाद भजन संध्या फिर गुरुजी का वार्तालाप होगा ।15 मई को दिव्य दरबार होगा। जिसमें गुरुजी द्वारा पर्चा निकालने वाला कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। बिल्कुल निशुल्क व्यवस्था रहेगा। तीन लाख वर्ग फिट में निर्माण किया जाएगा।