ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

सीएम नीतीश कुमार की तरह सांसद कौशलेंद्र कुमार भी पलटी मार हो गये है:-ई. रविशंकर प्रसाद सिंह

हनुमान भक्तों को जेल मे बंद करवाकर मंदिर में, झूठा नाटक कर रहे हैं?

बिहारशरीफ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह ने नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार द्वारा धार्मिक संगठन बजरंग दल को बैन कर देने, फिर अपनी बातों से पलटी मार ,उस पर बयान पर सफाई देने के बाद धनेश्वर घाट मंदिर जाकर पूजा पाठ करने का समाचार मीडिया मे आने पर कहा कि अपने आका मुख्यमंत्री की तरह अब ये भी पलटी मार हो गए हैं। पलटी मारना अब इनकी और अन्य जदयू नेताओं की नीयति बन गई है। सांसद महोदय यह बताईयै कि क्या नालंदा जिला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन पी एफ आई सक्रिय नहीं है? रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव और ईद के दिन पहाड़पुरा मोहल्ले में हुआ बम विस्फोट में इस खूंखार संगठन की संलिप्तता क्यों नहीं हो सकती? बम विस्फोट मामले में अब तक कितनी गिरफ्तारियां हुई, कितने लोगों को जेल भेजा गया, क्या एक विशेष समुदाय के होने के कारण उन उपद्रवियों को बचाकर मामले की लीपापोती की जा रही है? सांसद महोदय आपको यह बात करनी चाहिए कि महागठबंधन सरकार में बेलगाम हो चुके अपराध और सरकारी दफ्ततरों में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता को किस प्रकार राहत मिले ,तो आप अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जनता को किस प्रकार मूलभूत सुविधाएं सुलभ हो सके ,तो आप लोगों को केवल बरगला रहे हैं। सांसद महोदय, आपके संसदीय क्षेत्र एवं बिहार के युवा दूसरे राज्यों में जाकर रोजी रोटी कमाने के लिए मजबूर, आप और आपकी सरकार उन्हें रोजगार नही दे पा रहे, अब जो भी युवा यहां मौजूद हैं, क्या उन्हें जेल भिजवाकर अपराधी बनाना चाहते हैं। बिहार की जनता जनार्दन भी आप लोगों को सबक सिखाने और आपकी सत्ता पलटने के लिए बेसब्री से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की प्रतीक्षा कर रही है। सांसद महोदय यह तो बताईये जो न्यूज चैनलों मे आपके मुंह से कहा जा रहा है कि हम बजरंग दल को बैन कर देंगे, क्या वह विडियो झूठा है? हनुमान भक्तों को जेल मे बंद करवाकर मंदिर में, झूठा नाटक कर रहे हैं? आपने कहा कि शोभा यात्रा में उपद्रवी होते हैं तो क्या शोभा यात्रा में शामिल लाखों भक्त अपराधी थे? अपनी और अपनी सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए कितना झूठ बोलिएगा और कितना नाटक किजिएगा? कई महीने पहले पटना के फुलवारी शरीफ मे उजागर हुए आतंकी संगठन पी एफ आई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां देश के कई हिस्सों से हुई, परंतु नालंदा जिला में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर सकी? उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई क्यों नहीं हुई जो भारत को 2047 तक इस्लामी देश बनाना चाहते हैं? क्या बिहार सरकार ऐसे लोगों का साथ दे रही है? यह तुष्टीकरण नहीं तो क्या है? रामनवमी शोभा यात्रा मे पहले से अत्यंत संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती क्यों नहीं की गई? क्या जानबूझकर शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं सभी आयुवर्ग के सनातनी हिंदूओं के जान को खतरे में डालने की मंशा थी? भारतीय जनता पार्टी बार बार केन्द्रीय जांच या पटना हाईकोर्ट के सीटींग जज से बिहार शरीफ घटना की जांच की मांग कर रही है फिर भी बिहार सरकार इसके लिए तैयार क्यों नहीं? क्या वह किसी खास समुदाय को बचाने और बहुसंख्यक हिंदुओं के निर्दोष युवाओं को इसमें फंसाने का कुचक्र कर रही है? सांसद महोदय सीमांचल सहित पूरे बिहार प्रदेश में अवैध मदरसों में संचालित हो रहे देशविरोधिरोधी गतिविधियों पर आप क्यों नहीं बोलते हैं? बिहार शरीफ में शांति पूर्वक जा रहे रामनवमी शोभायात्रा पर कुछ उपद्रवकारी तत्वों द्वारा पत्थर बरसाकर शोभायात्रा को बाधित किया गया, उसके बाद के घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा उल्टा बड़े पैमाने निर्दोष हिंदूओं को उनके घरों से उठाकर जेल में बंद कर देना, सैकड़ों लोगों को झूठे मुकदमा में फंसा देना बिहार सरकार और यहां के पुलिस प्रसाशन पर सवालिया निशान खड़े करता है, इसके विषय में निष्पक्ष रूप से आप बात क्यों नहीं रखते? क्यों बजरंगबली का आरती पूजन करने वाले हनुमानभक्तों को जेल से निकलवाकर ,झूठे मुकदमों से उनका नाम हटवाकर उन्हें न्याय दिलाते? सांसद इस पर मौन क्यों हैं, क्यों नहीं निर्दोषों को न्याय दिलाने के लिए आगे आते हैं? सच तो यह है कि आप भी अपने पलटू आका मुख्यमंत्री नीतिश जी के तरह पलटासन करने लगे हैं। बिहार की जनता को अब न तो बिहार सरकार पर भरोसा है न इनके द्वारा बनाए गए जांच कमिटी पर। भारतीय जनता पार्टी इनके नापाक साजिश को किसी भी कीमत पर कामयाब होने नहीं देगी। सनातन हिन्दू धर्म सिखाता है सर्व जन हिताय सर्वजन सुखाय। फिर विपक्षी पार्टियों द्वारा तुष्टीकरण की राजनीति क्यों? सांसद महोदय यदि आप सच्चे सनातनी हैं तो धर्म का साथ दीजिए अधर्म का नहीं। और सांसद महोदय आपने रामभक्तों का अपमान किया है, जो लोग प्रभु श्री राम एवं जय बजरंगबली का जयकारा लगाते हैं वैसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को प्रतिबंधित करने की बात की है, अब आपके अपने बयान से पलटी मारने पर कुछ नहीं हो सकता समस्त सनातनी हिंदूओं को आपका छुपा हुआ चेहरा स्पष्ट दिख गया है। आपको एवं जदयू के सभी नेताओं को समस्त हिंदू समाज से माफी मांगना चाहिए। प्रभू श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान जी से शिक्षा लीजिए उन्होंने सदैव धर्म का साथ दिया था अधर्मियों का नहीं। बजरंग बली ने जिस प्रकार रावण की लंका को जलाकर राख कर दिया था उसी प्रकार महागठबंधन की सरकार जो बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार अराजकता का लंकारूपी माहौल बनाकर रख दिया है अब उसमे आग लगने वाली है और आगामी विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बिहार में एक नया सवेरा होने वाला है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन के बयान पर उन्होंने कहा कि उनकी बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता, वह भी बिहार के मुख्यमंत्री की तरह पलटीमार हैं,, कुछ दिनों पहले जब भाजपा में थे तब जो भाषा वह जदयू के लिए बोलते थे ,आजकल भाजपा के लिए बोल रहे हैं। जमीन पर तो उनका अपना न तो कुछ प्रभाव है न हीं अनेक अपने गृहक्षेत्र में उनकी अपनी कोई विश्वस्नीयता। चर्चा में बने रहने के लिए अखबार का एक हिस्सा से केवल उन्हें मतलब है और कुछ नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.