ई रिक्शा चालकों का हुआ प्रथम सम्मेलन
पटना। जमाल रोड स्थित सूर्या कॉम्प्लेक्स में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के तत्वावधान में पटना जिला इकाई ई रिक्शा चालक संघ का प्रथम सम्मेलन हुआ। सम्मेलन ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा के देख रेख में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में सर्वसम्मति से रविरंजन सोनी को अध्यक्ष,मनोज कुमार को महासचिव, हिमांशु कुमार को सचिव, संतोष कुमार को कोषाध्यक्ष समेत 31 लोगों को कार्यकारिणी का पदाधिकारी नियुक्त किया गया। सम्मेलन में बिहार राज्य सीटू के महासचिव गणेश शंकर सिंह एवं सीटू बिहार के उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा मौजूद थे। नवनिर्वाचित कमिटी में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुआ जो इस प्रकार है-
1. नवनिर्वाचित पदाधिकारी की पहली कोशिश पूरे पटना जिला के ई रिक्शा चालकों को संगठित करने का होगा।
2. सभी ई रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक किया जाएगा।
3. सभी ई रिक्शा चालकों को लाइसेंस बनाने के लिए संगठन की ओर से कैम्प लगाकर चालकों को सहयोग किया जाएगा।
4.सभी ई रिक्शा चालकों का ई श्रम कार्ड बनाया जाएगा।