भाजपा संघ गिरोह नफरत हिंसा फैलाकर देश को तोड़ने पर तुला हुआ है : वामदल
जहानाबाद। देश में बढ़ते सांप्रदायिक ध्रुवीकरण, लोकतांत्रिक मूल्यों पर भगवा गिरोह के बढ़ते हमले और केंद्र के संरक्षण में संचालित सुनियोजित तरीके से संघ व भगवा गिरोह द्वारा घृणा,उन्माद,नफरत बढ़ाया जा रहा है। इसके के खिलाफ रोजी -रोटी, भाईचारा के लिए वामदलों भाकपा-माले , सी.पी.एम, सी.पी.आई का जहानाबाद प्रखंड स्तरीय बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में संपन्न हुई। जिसका संचालन संयुक्त रूप से माले के संस्थापक नेता कामरेड वसी अहमद, प्रखंड सचिव कामरेड हसनैन अंसारी,सी.पी.एम जहानाबाद प्रखंड सचिव कामरेड दिनेश कुमार,सी.पी.आई नगर सचिव कामरेड बासुदेव प्रसाद ने किया। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को माले जिला सचिव कामरेड श्रीनिवास शर्मा,सी.पी.एम के जिला सचिव कामरेड राम प्रसाद पासवान, सी.पी.एम के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड दिनेश प्रसाद, सी.पी.आई के जिला सचिव कामरेड सुरेश प्रसाद,भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कामरेड गणेश दास, इनौस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड मुकेश पासवान, सी.पी.एम नेता और अधिवक्ता कामरेड रामानंद सागर, माले नेता कामरेड ब्रह्मदेव प्रसाद, कामरेड प्रदीप कुमार, कामरेड शिवपुजन साव, कामरेड सुरेंद्र मिस्त्री, कामरेड बैजनाथ साहू,युवा नेता कामरेड सुजीत कुमार आदि ने संबोधित किया। नेताओं ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की सिर्फ शीघ्र गिरफ्तारी और जंतर मंतर पर आंदोलन करने वालों का दमन करने वाला दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग सर्वसम्मति से किया है। आगे कहा कि मोदी राज में देश रसातल में चला गया है। देश में चरम पर बेरोजगारी और महंगाई है।आम आदमी और कमजोर तबके के लोगों का घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के बजाय संघ ब्रिगेड और मोदी शाह की जोड़ी तलवार, भाला देकर उन्मादी और नफरती बना रहा है। दूसरी ओर तमाम सरकारी संस्थानों को बेचकर युवाओं, कामगारों को कंपनी मालिकों का गुलाम बना रही है। देश की आजादी और संविधान खतरे में है। भाजपा और संघ परिवार के जन विरोधी हरकतों के खिलाफ वामदल संयुक्त रूप से गांव-गांव में 12 मई से जनसंवाद चलाकर के भाजपा, संघ के तिकड़मों का भंडाफोड़ करेंगे और रोजी-रोटी और भाईचारा के सवाल पर मजदूरों, किसानों को एकजुट कर तथा उनके अधिकार के लिए संघर्ष को तेज किया जाएगा।