बांग्ला सांस्कृतिक मेला में लगाए गए मशरूम उत्पाद के स्टॉल पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी
खूंटी। एपीपी एग्रीगेट द्वारा डा् रामदयाल मुंडा स्टेडियम रांची में आयोजित तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेला मे लगाए गए विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी और स्टोलो में एपीएपीपी एग्रीगेट के मशरूम उत्पाद बड़ी, पापड़ आचार ,प्रोटीन पाउडर ,मशरूम बीज ,बटन मशरूम आदि की खरीदारी के लिए काफी भीड़ उमड़ी मेले में आकर्षण का केंद्र बना मशरूम उत्पाद का स्टाल। मशरूम उत्पादन को ग्राहक काफी उत्सुकता रोचक और आश्चर्यजनक तरीके से देखकर प्रशंसा कर रहे थे एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने बताया कि बंगाली समाज में मशरूम के प्रति आकर्षण काफी सराहनीय रही है उन्होंने कहा कि फर्म द्वारा स्टॉल से 70 किलो अचार 45 किलो बटन मशरूम 28 किलो मशरूम का डस्ट ( पाउडर )12 किलो पापड़ और 27 किलो मशरूम बड़ी के साथ अन्य कई उत्पादों का शानदार बिक्री हुआ उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा मशरूम फल से बनाए गए मशरूम उत्पाद लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा है उन्होंने कहा कि अब हमारा फार्म देश और विदेश में ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित इन सामग्रियों को बिक्री करने की तैयारी कर रही है उन्होंने कहा कि झारखंड के विभिन्न जिलों में हजारों महिलाएं मशरूम उत्पादन कर अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं मौके पर एपीपी एग्रीगेट के राज्य प़मुख अनमोल कुमार, राज्य समन्वयक प़ेम किशोर जिला उद्यान कार्यालय से शोभा कुमारी, सोनालिका सिंह बिक्री और मशरूम प्रदर्शनी केंद्र पर उपस्थित थे।