ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

देश में बढ़ते सर्वाधिक मामले, कैसे बचे और उपाय

आज के समय में सोशल मीडिया हर एक व्यक्ति की पसंद से ज्यादा जरूरत बनती जा रही है लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताने लगे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर अपने निजी पल से लेकर प्रोफेशनल पल तक शेयर करते हैं लेकिन कई बार पुरुष इस सोशल मीडिया के माया जाल में फस जाते हैं जिसमें सबसे बड़ा मायाजाल हनीट्रैप है। इस मायाजाल से कैसे बचा जाए और इसके उपाय को लेकर मानवाधिकार एक्शन फ़ोरम के अध्यक्ष व एडवोकेट शुभम द्विवेदी (साइबर लॉ एक्सपर्ट) ने हमारे सहयोगी व समाजसेवी ईं आर के जायसवाल से बातचीत में सुझाव व सावधानी से अवगत कराया । सबसे पहले लड़कियां आपको फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजती हैं या फिर मैसेज करती हैं जैसे ही आप उनके मैसेज का रिप्लाई करते हैं वह आपसे बात करना शुरू कर देती हैं एवं कई बार पुरुष उनकी बातों पर आ जाते हैं और उनसे वीडियो कॉल पर चैट करने के लिए मान जाते हैं जैसे ही लड़की का वीडियो कॉल आता है या तो वह अपने कपड़े उतारने लगती है या फिर उसमें स्क्रीन डब्ड वीडियो ऑन कर देती है ध्यान देने वाली बात यह है कि कई बार पुरुष उत्तेजित होकर स्वयं अपने सारे कपड़े उतार कर नग्न हो जाते हैं । इसके साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से भी लड़कियां मैसेज भेजती हैं और वीडियो कॉल पर आने के लिए कहती है और जैसे ही आप वीडियो कॉल पर आ जाते हैं आप हनीट्रैप के शिकार हो जाते हैं। साइबर लॉ एक्सपर्ट एडवोकेट शुभम द्विवेदी ने बताया कि हम हनी ट्रैप के माया जाल से बच सकते है क्योंकि जैसे ही आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग उस लड़की द्वारा रिकॉर्ड कर ली जाती है तो वह लड़की उस रिकॉर्डेड विडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए आपको तुरंत ब्लैकमेल किया जाता है ब्लैकमेल कई तरह से हो सकता है जिसमें वह आपको पैसे देने के लिए ब्लैकमेल कर सकती है या कोई गलत कार्य करने के लिए आप को ब्लैकमेल कर सकती है या आप यदि किसी विभाग में है तो उनकी गुप्त सूचना की जानकारी भी मांग सकती है। ऐसे में आपको आज के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है जिसमें कुछ विशेष बिंदु इस प्रकार हैं पहला, आप सोशल मीडिया पर उसी की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें जिसे आप व्यक्तिगत रूप से जानते हो,दूसरा अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक करके रखें जिससे कोई आपके अकाउंट में आपके फेसबुक फ्रेंड या आपकी फोटो या आपकी व्यक्तिगत जानकारी ना जान पाए। तीसरा, आप किसी भी अनजान पुरुष या महिला का सोशल प्लेटफार्म पर आया हुवा वीडियो कॉल न उठाए । साथ ही व्हाट्सएप पर किसी भी अनजान वीडियो कॉल को आप तत्काल इग्नोर करें एवं यदि कोई लड़की आपको व्हाट्सऐप चैट पर वीडियो कॉल के लिए प्रेरित कर रही है तो आपको समझ जाना है कि यह हनीट्रैप की पहली स्टेज है जिसमें आप उसको ब्लॉक करते हुए तत्काल रिपोर्ट करें। अंतिम एवं महत्वपूर्ण बिंदु यदि आप हनीट्रैप के शिकार हो जाते हैं तो आपको घबराना नहीं है सबसे पहले आप स्वयं ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लोगों को यह बता दें कि मैं हनी ट्रैप का शिकार हो गया हूं यदि आपके पास कोई ऐसी एडिटेड वीडियो मेरी भेजी जा रही है तो उससे आप मेरी छवि को गलत ना समझें साथ ही आप तत्काल 1930 पर कॉल करते हुए इस घटना के बारे में उनको बताएं और अपनी शिकायत https://cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं और और नजदीकी साइबर थाना क्षेत्र पर अपना शिकायत पत्र जरूर दें। आपको डरना नहीं है यदि आप डर गए तो आप अपना सब कुछ खो देंगे आपको तत्काल साइबर सेल की मदद लेना है एवं किसी भी तरह का दबाव में आकर गलत काम या मनी ट्रांसफर नहीं करनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.