सीबीआई ने एजीएल मैनेजर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

इंदौर | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अवंतिका गैस लिमिटेड (एजीएल), इंदौर (मध्य प्रदेश) के प्रबंधक को कथित तौर पर भुगतान के लिए एक व्यक्ति से उसके बिल को क्लियर करने के एवज में 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने एजीएल इंदौर के प्रबंधक विजय शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एजीएल इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक और ऑटोमोटिव क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों, गेल और एचपीसीएल का एक संयुक्त उद्यम है।

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने अपने अधिकारियों की एक टीम बनाई और जांच शुरू की। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगते व लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। गुरुवार को आरोपी के इंदौर स्थित कार्यालय व आवास पर भी छापेमारी की गयी। सीबीआई ने तलाशी अभियान के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। अधिकारी ने कहा कि विजय शुक्ला को बाद में दिन में इंदौर में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
राहुल गांधी ने फिर विदेश में की मोदी सरकार की आलोचना BJP-RSS पर साधा निशाना दूध के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस करेगी दूध आंदोलन भाजपा-आप ने भी जताई नाराजगी ज्येष्ठ पूर्णिमा से देवशयनी एकादशी तक जून में होंगे अनेक व्रत-त्योहार जगन्नाथ रथयात्रा का भी छाएगा उ... विवाह में शामिल होने गई युवती की हत्या नासिक में मामूली विवाद में टायर दुकानदार की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार करणी सेना के नेता की मौत की गुत्थी उलझी काल डिटेल जांच रही पुलिस तुला सहित इन 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं कुबेर देवता मिलती है अथाह धन-दौलत बदलता वक्त: शहर की आधी आबादी कर रही कार की सवारी पकड़ रही रफ्तार वायुसेना के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे 80 साल के जो बाइडन 2 साल में 5वीं बार हुआ ऐसा खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता अजय सिंह से की मुलाकात सियासी पारा चढ़ा