ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में नवचयनित मेटों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन किया

जहानाबाद ! जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में नवचयनित मेटों के प्रभावी उपयोग हेतु जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय ग्राम प्लेक्स भवन में किया। जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना के कार्यान्वयन में श्रमिक/श्रमिक समूहों के माध्यम से रोजगार की मांग को प्रभावी बनाने, मांग के आधार पर आवंटित कार्य की ससमय सूचना मजदूर को देने तथा ससमय मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने में मेट की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा बताया गया कि मेट की मदद से मजदूरों को दैनिक टास्क आवंटित कर कार्यो का बेहतर पर्यवेक्षण, गुणवतापूर्ण परिसम्पतियों का सृजन, कार्य स्थल की सुविधाओं तथा समय पर कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने में मेट की अहम् भूमिका है। विदित हो कि मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के सुचारू रूप से कार्यान्वयन हेतु मेट के रूप में जीविका दीदियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर मनरेगा योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न सूचकांको में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 03 पंचायत रोजगार सेवकों रविकांत सिन्हा (ग्राम पंचायत बढ़ौना), अमीरक कुमार (ग्राम पंचायत नारायणपुर), श्रीमति लीला कुमारी (ग्राम पंचायत दमुहाँ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मनरेगा में अनुसूचित जाति की भागेदारी बढ़ाने हेतु ग्राम पंचायत सुलेमानपुर के पंचायत रोजगार सेवक रवि प्रकाश को सम्मानित किया गया। कार्य पूर्णता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ग्राम पंचायत सेसम्बा के पंचायत रोजगार सेवक प्रभात रंजन कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया। ग्राम पंचायत सोहरैया के पंचायत रोजगार सेवक उपेन्द्र कुमार को नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एवं आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी पंचायत रोजगार सेवकों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण एवं भवनों में छत वर्षा जल संचयन सरंचना निर्माण का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत लगाये गये पौधों की उत्तरजीविता प्रतिशत अपेक्षा से कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए मृत पौधों के स्थान पर नये पौधे लगाने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त  परितोष कुमार ने मनरेगा अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन की कार्य पद्धति की समीक्षा करते हुए बताया कि विभागीय निर्देश के अनुरूप उचित कार्य पद्धति अपनाते हुए कार्य करने से ही जहानाबाद जिला विगत नौ महीनों से राज्य में उच्च स्तर पर प्रदर्शन करता आ रहा है। इस अवसर पर संबंधित मनरेगा कर्मियों को बधाई दी और सभी पंचायत रोजगार सेवकों को सतर्क भी किया सम्मानजनक स्थान को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत और पारदर्शिता के साथ कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उनके द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत क्रियान्वित अमृत सरोवरों को मई माह के अंत तक पूर्ण करने का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी दिया। सतत जीवकोपार्जन योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित पंचायत रोजगार सेवकों को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त ने विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून) के अवसर पर सांकेतिक तौर पर सभी पंचायतों में वृक्षारोपण करने के लिए लक्ष्य के आलोक में कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा मनरेगा के मुख्य उदेश्यों, कार्यान्वयन में शामिल मुख्य धारकों के कार्यो, वैधानिक प्रावधान इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर  अमन,  शैलेश यादव,  अभिषेक कुमार द्वारा मनरेगा से संबंधित तकनीकी जानकारी, मनरेगा मेट से संबधित कार्य एवं कर्तव्य की जानकारी दी गयी । इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री बिकेश कुमार, जिला अंकेक्षण प्रबंधक वरुण कुमार, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी पंचायत रोजगार सेवक एवं जीविका संकुल संसाधन केंद्र के कर्मी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.