ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

जिलाधिकारी ने मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में नवचयनित मेटों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन किया

जहानाबाद ! जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में नवचयनित मेटों के प्रभावी उपयोग हेतु जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय ग्राम प्लेक्स भवन में किया। जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना के कार्यान्वयन में श्रमिक/श्रमिक समूहों के माध्यम से रोजगार की मांग को प्रभावी बनाने, मांग के आधार पर आवंटित कार्य की ससमय सूचना मजदूर को देने तथा ससमय मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने में मेट की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा बताया गया कि मेट की मदद से मजदूरों को दैनिक टास्क आवंटित कर कार्यो का बेहतर पर्यवेक्षण, गुणवतापूर्ण परिसम्पतियों का सृजन, कार्य स्थल की सुविधाओं तथा समय पर कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने में मेट की अहम् भूमिका है। विदित हो कि मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के सुचारू रूप से कार्यान्वयन हेतु मेट के रूप में जीविका दीदियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर मनरेगा योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न सूचकांको में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 03 पंचायत रोजगार सेवकों रविकांत सिन्हा (ग्राम पंचायत बढ़ौना), अमीरक कुमार (ग्राम पंचायत नारायणपुर), श्रीमति लीला कुमारी (ग्राम पंचायत दमुहाँ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मनरेगा में अनुसूचित जाति की भागेदारी बढ़ाने हेतु ग्राम पंचायत सुलेमानपुर के पंचायत रोजगार सेवक रवि प्रकाश को सम्मानित किया गया। कार्य पूर्णता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ग्राम पंचायत सेसम्बा के पंचायत रोजगार सेवक प्रभात रंजन कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया। ग्राम पंचायत सोहरैया के पंचायत रोजगार सेवक उपेन्द्र कुमार को नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एवं आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी पंचायत रोजगार सेवकों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण एवं भवनों में छत वर्षा जल संचयन सरंचना निर्माण का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत लगाये गये पौधों की उत्तरजीविता प्रतिशत अपेक्षा से कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए मृत पौधों के स्थान पर नये पौधे लगाने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त  परितोष कुमार ने मनरेगा अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन की कार्य पद्धति की समीक्षा करते हुए बताया कि विभागीय निर्देश के अनुरूप उचित कार्य पद्धति अपनाते हुए कार्य करने से ही जहानाबाद जिला विगत नौ महीनों से राज्य में उच्च स्तर पर प्रदर्शन करता आ रहा है। इस अवसर पर संबंधित मनरेगा कर्मियों को बधाई दी और सभी पंचायत रोजगार सेवकों को सतर्क भी किया सम्मानजनक स्थान को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत और पारदर्शिता के साथ कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उनके द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत क्रियान्वित अमृत सरोवरों को मई माह के अंत तक पूर्ण करने का निदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी दिया। सतत जीवकोपार्जन योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित पंचायत रोजगार सेवकों को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। उप विकास आयुक्त ने विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून) के अवसर पर सांकेतिक तौर पर सभी पंचायतों में वृक्षारोपण करने के लिए लक्ष्य के आलोक में कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा मनरेगा के मुख्य उदेश्यों, कार्यान्वयन में शामिल मुख्य धारकों के कार्यो, वैधानिक प्रावधान इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर  अमन,  शैलेश यादव,  अभिषेक कुमार द्वारा मनरेगा से संबंधित तकनीकी जानकारी, मनरेगा मेट से संबधित कार्य एवं कर्तव्य की जानकारी दी गयी । इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री बिकेश कुमार, जिला अंकेक्षण प्रबंधक वरुण कुमार, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी पंचायत रोजगार सेवक एवं जीविका संकुल संसाधन केंद्र के कर्मी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.