ब्रेकिंग
गुजरात: राजकोट में अवैध आश्रम पर चला बुलडोजर, एक महीने पहले साधु का कमीश्नर से हुआ था विवाद; जानें प... ‘भजन-कीर्तन और डीजे बंद करो…’, जयपुर के जागरण कार्यक्रम में बवाल, चाकूबाजी में 8 जख्मी बिहार में 3,83,000 बिजली उपभोक्ताओं का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में ऑनलाइन किया ₹11 करोड़ का स्मार्ट मीटर ... हाथों में हाथ, एक ही चिता पर दो शव, साथ में अंतिम विदाई… पूरी न हो सकी सेना की कैप्टन रेनू तंवर की य... तुर्की की इस पिस्टल से सलमान के मर्डर की थी प्लानिंग, लॉरेंस ने दोस्त को की थी गिफ्ट… लाखों में कीमत राहुल गांधी से बात के बाद अजय यादव ने क्यों दिया इस्तीफा? 1952 से परिवार रहा है कांग्रेसी ओवैसी से यूपी का हिसाब महाराष्ट्र में बराबर करने की फिराक में अखिलेश यादव क्या यूपी में एनकाउंटर सत्ता की संजीवनी है? ददुआ-ठोकिया से अतीक के बेटे तक की कहानी ‘सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा’, मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज, 5 करोड़ भी मांगे आगे कुआं पीछे खाई, इजराइल के हमलों ने लेबनान को कितने बड़े दलदल में ढकेला? पढ़ें पूरी कहानी

अमेर‍िका में बवंडर से भारी नुकसान, प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे हैं राहत कार्य

मेफील्ड। अमेरिका में बड़ी प्राकृतिक आपदा आई हुई है। यहां के केंटकी राज्य में शुक्रवार को आए बवंडर ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया है। बवंडर से जान व माल को बुरी तरह क्षति पहुंची है। पांच राज्यों में कम से कम 88 लोगों की जान चली गई है, जिसमें 74 लोग सिर्फ केंटकी में मारे गए हैं, जबकि मेफील्ड शहर को भारी नुकसान हुआ है। इस भयंकर तूफान में कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। वहीं तूफान के बाद कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और नेशनल गार्ड के सदस्य केंटकी के बवंडर में क्षतिग्रस्त हुए क्षेत्रों में राहत कार्यों में लगे हुए हैं, जिसमें हजारों क्षतिग्रस्त उपयोगिता खंभों को बदलने से लेकर पीने के पानी की बोतलें पहुंचाने तक के कार्यों में सहायता की जा रही है। वहीं इलिनोइस में अमेजन के गोदाम की छत गिर जाने से भारी क्षति पहुंची है।

बढ़ सकती है मरने वालो कि संख्या

केंटकी में हालत और बिगड़ते जा रहे हैं। एंडी बेशियर ने कहा कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। अधिकारियों ने मलबे के आसपास काम करना जारी रखा हुआ है। राज्य में लगभग 450 नेशनल गार्ड सदस्यों को बचाव कार्य में लगाया गया है, और उनमें से 95 गार्ड लोगों कि खोज जारी रखें हुए हैं।

क्या कहा राज्यपाल ने

राज्यपाल ने कहा कि केंटकी में काफी लोग मरे गए हैं, जिसने से कुछ मलबे के अन्दर दबे हुए हैं, इसलिए मारे गए लोगों की संख्या पर अंतिम गणना करने के लिए एक सप्ताह या उससे भी अधिक समय लग सकता है। वहीं केंटकी के अधिकारियों ने कहा कि तूफान का विनाश इतना बड़ा और भयानक है कि नुकसान का आकलन करना अभी बहुत मुश्किल है। राज्यपाल ने बताया कि जैसे-जैसे लापता लोगों की तलाश की जा रही है, वैसे-वैसे बिजली ग्रिड की मरम्मत के लिए भी प्रयास किए गए, साथ ही उन्होंने बताया कि तूफान ने जिनके घरों को नष्ट कर दिया गया है, उन्हें जरुरत कि चीजे दी जा रही हैं।

राज्यपाल के अनुसार, राज्य द्वारा स्थापित एक कोष ने दान में 6 मिलियन अमरीकी डालर एकत्र किए हैं। केंटकी की प्रथम महिला ब्रिटेनी बेशियर ने तूफान से प्रभावित बच्चों के लिए क्रिसमस टॉय ड्राइव शुरू की है। वह 25 अमेरिकी डॉलर के खिलौने, किताबें और उपहार कार्ड की मांग की हैं, जो जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए जाएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.