सिवनी में तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रही महिला को बाघ ने दबोचा मौत
सिवनी। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बरघाट के जंगलटोला में एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। मंगलवार सुबह करीब 6-7 बजे के आसपास तेंदुपत्ता तोड़कर घर लौट रही एक 56 वर्षीय महिला को बाघ ने हमला कर मार डाला है। बाघ ने हमला करने के बाद महिला के शव का कुछ हिस्सा खा लिया है। वहीं महिला के धड़ से सिर को अलग कर दिया।
झाड़ियों के पास बाघ की मौजूदगी
जानकारी के मुताबिक, बाघ के हमले की सूचना मिलने पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जबकि महिला के शव से करीब 4-5 मीटर की दूरी में झाड़ियों के पास बाघ की मौजूदगी रही। बाघ के हमले में महिला की मौत से क्षेत्र के ग्रामीण अकोशित हैं।
पत्ता बन गया मौत कारण
महिला नीरन बाई पति स्व. बाबूलाल राणा थी, जो आष्टा तेंदुपत्ता संग्रहण समिति के कल्याणपुर फड़ क्र. 2 के लिए तेंदुपत्ता संग्रहण करने 16 मई की सुबह जंगलटोला गांव से लगे जंगल में अन्य लोगों के साथ गई थी। तेंदुपत्ता तोड़कर जैसे ही महिला जंगल से बाहर निकली झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया।
बरघाट पुलिस बल के साथ पहुंची
बहरई वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय जम्भारे ने बताया कि घटना की सूचना मिली हैं। जिस क्षेत्र में बाघ ने महिला पर हमला किया हैं, वहां एकत्रित ग्रामीणों को नियंत्रित करने बरघाट पुलिस बल के साथ वन विकास निगम बरघाट परियोजना का अमला मौके पर पहुंच रहा है।। मौके पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.