आपकी भी उम्र है 60 साल तो आपके खाते में हर महीने आएंगे 1800 रुपये, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा?

Old Age Pension Delhi: आज हम आपको राज्य सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर महीने करीब 1800 रुपये की राशि सरकार की ओर से मिलती है.

Old Age Pension Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) की ओर से जरूरतमंदों के लिए कई सरकारी योजनाएं (Government Schemes) चलाईं जाती हैं, जिससे कि सभी लोग आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें. आज हम आपको राज्य सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर महीने करीब 1800 रुपये की राशि सरकार की ओर से मिलती है. आइए आपको बताते हैं कौन और कैसे इस योजना का फायदा ले सकता है-

हरियाणा सरकार दे रही सुविधादेश के सभी राज्यों में अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाईं जा रही हैं. आज हम आपको हरियाणा सरकार की वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको सरकार की ओर से प्रतिमाह 1800 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की योजनाइस योजना की शुरुआत हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई है, जिससे कि उनको बुढ़ापे में अपनी दवाई या फिर जरूरतों के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो. 60 साल से अधिक उम्र की महिया या फिर पुरुष कोई भी इस योजना का फायदा ले सकता है. हरियाणा के वृद्ध नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना भी इस योजना को आरंभ करने का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है.

किन लोगों को मिलेगा इस योजना का फायदाi) व्यक्ति 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का होii) व्यक्ति हरियाणा राज्य का निवासी हो iii) इसके अलावा सभी स्रोतों से उसकी पति/पत्नी सहित आय प्रति वर्ष 2,00,000 रुपये से ज्यादा न हो.

हर महीने मिलेंगे 1800 रुपये इस योजना के तहत सरकार की ओर से सभी लाभार्थियों को 1800 रुपये प्रतिमाह की राशि ट्रांसफर की जाती है यानी सालाना आपको पूरे 21600 रुपये मिलेंगे.

किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरतआवेदक का आधार कार्डपहचान पत्रनिवास प्रमाण पत्रआय प्रमाण पत्रआयु प्रमाण पत्रबैंक अकाउंट पासबुकमोबाइल नंबरपासपोर्ट साइज फोटो

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप अटल सेवा केंद्र (CSC) की सहायता ले सकते हैं. इन केंद्रों पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यहां पर मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी और सभी डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. इसके साथ ही ई-दिशा के जरिए भी आप अप्लाई कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइटइस सरकारी योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऑफिशियल लिंक https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2020/02/Haryana-Old-Age-Pension-Form-Online-Application.pdf के जरिए खुद भी फॉर्म को डाउनलोड करके फिल करके जमा कर सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें ये उपाय कष्टों से मिलेगी मुक्ति होगी पैसों की आवक कनाडा में निर्वासन का सामना कर रहे छात्रों के मामले में प्रगति कुछ को मिली राहत रकम दोगुना करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाया दो ठग गिरफ्तार रीवा संभाग की 1126546 बहनें लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व मार्गों को किया जाएगा डायवर्ट अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त कर प्रशासन ने की एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त स्कूल चलें हम अभियान 16 से शुरू होंगेएम शिक्षामित्र एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज मंडला पुलिस व हाक फोर्स को सर्चिंग के दौरान मिला नक्सली डंप जुलाई में होगा शुक्र का महागोचर इन राशि वालों पर खूब बरसेगा धन होंगे मालामाल बिग बाॅस ओटीटी 2 में नजर आएंगे ये फेमस सेलिब्रिटीज इस दिन से शुरू होने जा रहा है शो