रामराज की तरफ बढ़ रहा बिहार;बोले बाबा बागेश्वर…खूब नाम जाप करें:सीताराम-जय हनुमान!!
सनातन को बचाने के लिए शस्त्र-शास्त्र के साथ माला-भाला की जरूरत!!
बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण गर्ग के बयानों से आजकल बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। बाबा ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर बिहार में बवाल मचना तय माना जा रहा है। दरअसल,बागेश्वर बालाजी धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण गर्ग ने राजधानी से करीब 28 किलोमीटर दूर तरेत पाली वैष्णव प्रांगण में पांच दिवसीय हनुमत कथा के समापन के दिन कहा है कि,बिहार हिंदू राष्ट्र की और तेजी से बढ़ेगा। यहां मुझे बहुत प्रेम मिला। उन्होंने कहा कि साथ सनातन धर्म को बचाने के लिए,शस्त्र,शास्त्र माला और भाला की भी जरूरत है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण गर्ग ने कहा कि,बिहार आ कर मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां के लोग बहुत ही प्यारे हैं। बस सभी लोगों से मेरा यही कहना है कि रामराज और हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़े राम की भक्ति करें और एकता के साथ रहे।इसके आगे उन्होंने कहा कि,इत्र से वस्तु को सुगंधित करना कोई बड़ी बात नहीं है। बाजार से इत्र ले आओ और अपने वस्त्र डाल दो महकने लगेगा। बड़ी बात है कि अपने चरित्र को ऐसा बनाओ कि हमेशा इसकी खुशबू बरकरार रहे।उन्होंने कहा कि हमारे देश में जातिवाद की जो खाई है,उसे समाप्त करने के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होना होगा।उन्होंने कहा कि मुसीबत में दुश्मनों की भी मदद करनी चाहिए। जब तक तन में प्राण रहेंगे तब तक बिहार आते रहेंगे। इधर,तरेत पाली मठ के स्वामी सुदर्शनाचार्य जी ने अंग-वस्त्र भेंट कर जब विदाई दी तो श्रद्धलुओं की आंखें नम हो गई थी। इससे पहले धीरेंद्र बाबा ने जब अपने अंदाज में हमरा जानता बबुआ जीएम होई हैं ना ना ललना डीएम होई हैं हो…. ई तो हिंद के सितारा सीएम होई हैं ओसे उपरा पीएम होई हैं हो…। इस गाने को गया तो लोग झूम उठे। उन्होंने ये पूरा गाना भक्तों को सुनाया। गाने के बीच-बीच में धीरेंद्र शास्त्री बुंदेलखंडी भी जोड़ते रहे। अब सियासत में भी प्रचंड हलचल पांच दिनों तक मनुमंत कथा करने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण गर्ग वापस तो लौट गए लेकिन अपने पीछे एक बड़ा मुद्दा छोड़ गए। अपने पांच दिनों के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया और कहा कि बिहार से ही उनका संकल्प पूरा होगा। पंडित धीरेंद्र गर्ग के इस बयान के बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई है। पटना पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बाबा बागेश्वर के संकल्प पर सवाल उठाते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोग आएंगे और अपनी बात को कहेंगे लेकिन देश संविधान से ही चलेगा, इसके आलावा और कोई विकल्प नहीं है। हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। हर कोई अपनी सोंच को लोगों के सामने रख सकता है लेकिन अंततःसंविधान से ही देश चलेगा। पिछले 75 वर्षों से देश संविधान के आधार पर ही चल रहा है। विपक्ष के लोग ढिंढोरा पीटते रहते हैं कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो गई लेकिन देश में चुनाव होने बंद नहीं हुए हैं। स्वभाविक है कि हर धर्म के लोग आएंगे और अपनी बातों को रखेंगे लेकिन अंत में देश चलेगा तो सिर्फ संविधान के आधार पर उसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है। बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण गर्ग का जादू बिहार में जमकर चला है। बाबा के भक्त इनकी एक झलक पाने के लिए इस कदर उतावले हो गए कि इस गर्मी में घंटो तक इंतजार कर रहे बाबा बागेश्वर के भक्तों के बीच दीवानगी का आलम ये रहा कि वो धीरेंद्र गर्ग की एक झलक पाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर भी भीड़ लगा। इसी कड़ी में अब बाबा बागेश्वर के शुभचिंतक में बिहार पुलिस महकमा भी शामिल हो गया है। दरअसल,बिहार के आईपीएस अरविंद पांडेय ने भी बाबा बागेश्वर की सुरक्षा की चिंता जताते हुए मांग की है। उन्होंने यह मांग की है कि,बाबा बागेश्वर को जेड प्लस सुरक्षा मिले। अरविंद पांडेय बिहार के पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ट्वीट कर कहा कि जेड प्लस सिक्योरिटी की इस देश में सर्वाधिक आवश्यकता बागेश्वर धाम सरकार के आदरणीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण जी को है। मालूम हो कि,इससे पहले आईपीएस अरविंद पांडेय बाबा बागेश्वर की तारीफों के पुल बांधते रहे हैं। अरविंद पांडेय ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र गर्ग को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि,एक बार फिर बिहार ने ही सिद्ध किया है कि ईश्वरीय शक्तियों का चमत्कार क्या और कैसे होता है। ज्यों ज्यों सुरसा मुख बढ़ा,बढ़े पवनसुत दून,देव करें अर्पित उन्हें कोटिक दिव्य प्रसून। बिहार का दैवी संपत्ति से संपन्न जन समुदाय श्री हनुमान जी महाराज के लिए कोटि कोटि पुष्प अर्पित किया गया आपको बताते चलें कि,बीते दिनों केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए जेड कैटगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया। इससे पहले लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की सुरक्षा जेड प्लस कर दी थी। जिसके बाद अब बिहार के डीजी अरविंद पांडेय ने बाबा बागेश्वक की सुरक्षा जेड प्लस करने की मांग उठा दी है।