पुलिस की शर्मनाक लापरवाही दो-दो बार महिला की रिपोर्ट के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

बिलासपुर-  पुलिस की नाकामी के चलते लगातार 3 सालों से हो रही थी महिला छेड़खानी का शिकार। युवक पर कार्यवाही नहीं होने से उसके हौसले और बुलंद होते जा रहे थे। 3 सालों से लगातार महिला से छेड़खानी करने वाले स्वाधीन नाग चौधरी ने राजीव गांधी चौक के पास गुस्वार की शाम फिर उसी महिला की एक्टिवा के सामने अपनी स्कूटी अड़ा दी। इसके बाद महिला को अपनी स्कूटी में बिठाने की कोशिश करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने महिला को किसी तरह बचाया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए दिन उसे “बेख्याली में भी मेरा ख्याल आए” गीत सुनाकर छेड़खानी करता है। महिला ने इससे पहले भी दो बार आरोपी स्वाधीन नाग चौधरी के खिलाफ महिला थाना वाह तारबाहर थाने में शिकायत की गई थी। अगर शायद पुलिस इससे पहले हुए शिकायत पर आरोपी स्वाधीन नाग चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर दी होती तो इस महिला को बार-बार छेड़खानी करने वाले आरोपी को सबक मिल गई होती नए थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने महिला संबंधित मामला होने पर गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ महिला की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला निजी संस्थान में काम करती है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि स्वाधीन नाग चौधरी उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है। वहीं राजीव गांधी चौक पर एक पत्रकार ने घटना को देखते हुए पुलिस को बुलाने को कहा तो उससे भी आरोपी स्वाधीन नाग चौधरी ने हाथापाई शुरू कर दी। बुधवार की रात महिला माल में खरीदारी के लिए गई थी। इस दौरान भी उसने पीछा किया। गुस्वार की शाम महिला नेहरू चौक से अपने घर की ओर जा रही थी। राजीव गांधी चौक के पास महिला की एक्टिवा के सामने अपनी स्कूटी अड़ा दी। उसने महिला को बात करने के लिए कहा। मना करने पर वह उसे जबरन अपनी स्कूटी में बैठाने की कोशिश करने लगा। इस पर महिला ने शोर मचा दिया।महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे बचाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 341 54 354 घ के तहत आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें ये उपाय कष्टों से मिलेगी मुक्ति होगी पैसों की आवक कनाडा में निर्वासन का सामना कर रहे छात्रों के मामले में प्रगति कुछ को मिली राहत रकम दोगुना करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाया दो ठग गिरफ्तार रीवा संभाग की 1126546 बहनें लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व मार्गों को किया जाएगा डायवर्ट अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त कर प्रशासन ने की एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त स्कूल चलें हम अभियान 16 से शुरू होंगेएम शिक्षामित्र एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज मंडला पुलिस व हाक फोर्स को सर्चिंग के दौरान मिला नक्सली डंप जुलाई में होगा शुक्र का महागोचर इन राशि वालों पर खूब बरसेगा धन होंगे मालामाल बिग बाॅस ओटीटी 2 में नजर आएंगे ये फेमस सेलिब्रिटीज इस दिन से शुरू होने जा रहा है शो