नई दिल्ली | दक्षिण-पश्चिमी जिला डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार गिरफ्तार बालिग आरोपियों की पहचान महाराजपुर, साहिबगंज झारखंड निवासी एलोपी मेहतो, कारू कुमा, सन्नी कुमार, नंदन कुमार व राहुल कुमार के रूप में हुई है।
दक्षिण-पश्चिमी जिल पुलिस ने बच्चों से मोबाइल चोरी करवा का बांग्लादेश भेजने वाले झारखंड के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सदस्य कई हजार फोन चुरा चुके हैं। एक अंदाजा है कि गिरोह के सदस्य करीब चार वर्षों में दस हजार मोबाइल फोन चुरा चुके हैं। इस गिरोह के पांच नाबालिग समेत दस आरोपी पकड़े गए हैं। इनके पास से 50 लाख रुपये की कीमत के 110 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें 34 महंगे आईफोन हैं। ये मोबाइल इन्होंने सिर्फ 20 दिन में चुराए हैं। ये दिल्ली के बाजारों, मंदिरों व भीड़भाड़ वालों इलाकों मे मोबाइल चोरी करते थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.