ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

अरवल जिलाधिकारी ने स्वयं भ्रमण कर आम जनता की समस्याओं की जानकारी ली

अरवल। जिलाधिकारी द्वारा आम जनता की समस्या को जानने के लिए स्वयं क्षेत्र भ्रमण का कार्य किया गया। सबसे पहले शाही मोहल्ला के वार्ड नंबर 16 का दौरा किया गया और विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दिया गया। पीने के पानी की उपलब्धता को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई। स्थानीय लोगों ने सूखे चापाकलों एवं नल जल योजना की शिकायत की। ऐसा ही कुछ हाल वार्ड नंबर 15 में भी रहा। सूचित किया गया कि वार्ड नंबर 15 में सभी घर नल जल योजना के अंतर्गत अभी तक अच्छादित नहीं कराए गए हैं ।इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद् तथा कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा राशन कार्ड जारी करने, राशन कार्ड सूची में नाम विलोपित करने, समय पर राशन न देने जैसे मुद्दों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया। इस पर जिला पदाधिकारी ने उन्हें एक आवेदन में ऐसे सभी मुद्दे देने को कहा और महिलाओं को जीविका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया। रामपुर बैना के वार्ड नंबर 2 और 5 में भी लोगों ने पीने की पानी की उपलब्धता पर शिकायत दर्ज कराया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित बीपीआरओ को जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। सार्वजनिक कुओं को जियो टैग कर दिया गया है लेकिन सफाई की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी कुओं की साफ- सफाई करा ली जाए ताकि लोग पीने के पानी की कमी से निजाद पा सकें। परासी पंचायत के सुमेरा में कई ग्रामीणों द्वारा नल नहीं लगवाया गया है जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पानी को बर्बाद न करें और या तो पानी के बहाव को रोकें या नल लगवाएँ। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को यह भी निर्देश दिया गया कि पीने का पानी बर्बाद ना करें तथा इसे अन्य काम में इस्तेमाल ना करें। जिला पदाधिकारी द्वारा विद्युत मीटर की स्थापना की जांच करने और इसके उचित संचालन को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया । क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई जगह छोटे बच्चों के साथ भी बातचीत की गई और बातचीत के क्रम में आंगनबाड़ी की कार्यप्रणाली, आंगनबाड़ी में भोजन की व्यवस्था के बारे में पूछा गया । खासकर किशोरियों से आंगनबाड़ी से फोलिक एसिड मिलने की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की गई । और उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों से नियमित रूप से ऐसी गोलियां प्राप्त करने का सुझाव दिया गया और साथ ही बाल विकास योजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान रामपुर बेला में कार्यरत मनरेगा की योजना की भी जांच की गई तथा इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए उप विकास आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । घाटों से बालू निकासी करने के दौरान कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो आए दिन हादसे का कारण बनते रहते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि संवेदक बालू निकालने के क्रम में ऐसे गड्ढों को जरूर भरें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।साथ ही विभिन्न रेत भंडारण स्थलों की पहचान की गई जिन्हें मानदंडों के अनुसार ढका नहीं गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा खनन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि विभाग के एस ओ पी मानदंड के अनुसार ढकने का कार्य सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.