भभुआ : बिहार में शराबबंदी को लगातार सफल बनाने के लिए रेलवे पुलिस भी लगी हुई है।
आज पंडित दीनदयाल -गया रेलवे खण्ड के भभुआ रॉड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपीएफ के द्वारा
संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया ,चेकिंग के दौरान गाडी संख्या 03694 डाउन से 21 अदद बलयू लाइम देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया,
गिरफ्तार किया गया व्यक्ति कैमूर ज़िले के मोहानिया निवासी सुदामा मुसहर वार्ड नं 11, बताया गया है।
इस अवसर पर आरपीएफ इंचार्ज आरपी सिंह के अतिरिक्त आरके सुबेर मान्यम,
कैंसर खान व जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र राय उपस्थित रहे।