भारतीय जनता पार्टी है झगड़ा पार्टी-संजय सिंह

पीलीभीत । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पीलीभीत के बीसलपुर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी डीपी गंगवार के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा यह कहा जाता है कि अगर दूसरी कोई पार्टी सत्ता में आ गई और आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया, तो उत्तर प्रदेश कश्मीर और बंगाल हो जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कश्मीर और बंगाल भले ना बने लेकिन यदि योगी आदित्यनाथ को वोट दे दिया तो कंगाल जरूर हो जाएगा।
अपने सम्बोधन में संजय सिंह ने कहा कि लोग हमसे हमारी पार्टी के वोट बैंक के बारे में बात करते हैं। हमारी पार्टी का वोट बैंक वो है, जो किसान 24 घंटे के अंदर अपनी फसलों का भुगतान अपने खाते में चाहते हैं, जो युवा रोजगार चाहते हैं, वो सब आम आदमी पार्टी का वोट बैंक है। उन्हांेने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे द्वारा किसानों व पत्रकार पर कार चढ़ाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस देश का गृहमंत्री और उसका बेटा अपराधी हो उस देश में कानून व्यवस्था की बात करना गलत होगा। आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी पार्टी लड़ाई की राजनीति करती है। हिंदू को मुसलमान और अन्य समुदायों से लड़ाने का काम करती है। ऐसे में इस पार्टी से आपको विकास नहीं मिलेगा। बल्कि झगड़ा मिलेगा। भाजपा भारतीय झगड़ा पार्टी है। इससे महंगाई भ्रष्टाचार के अलावा किसी चीज की उम्मीद नहीं की जा सकती।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
कुटुम्ब न्यायालय का फैसला स्वेच्छा से अलग रहने वाली महिला भरण-पोषण की हकदार नहीं राहुल गांधी ने फिर विदेश में की मोदी सरकार की आलोचना BJP-RSS पर साधा निशाना दूध के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस करेगी दूध आंदोलन भाजपा-आप ने भी जताई नाराजगी ज्येष्ठ पूर्णिमा से देवशयनी एकादशी तक जून में होंगे अनेक व्रत-त्योहार जगन्नाथ रथयात्रा का भी छाएगा उ... विवाह में शामिल होने गई युवती की हत्या नासिक में मामूली विवाद में टायर दुकानदार की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार करणी सेना के नेता की मौत की गुत्थी उलझी काल डिटेल जांच रही पुलिस तुला सहित इन 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं कुबेर देवता मिलती है अथाह धन-दौलत बदलता वक्त: शहर की आधी आबादी कर रही कार की सवारी पकड़ रही रफ्तार वायुसेना के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे 80 साल के जो बाइडन 2 साल में 5वीं बार हुआ ऐसा