नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को 850 करोड़ रुपये के गांजे में आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि उसने ऑपरेशन परिवर्तन के तहत विशाखापत्तनम जिले के अनाकापल्ली के पास कोडुरु गांव में 850 करोड़ रुपये के दो लाख किलोग्राम से अधिक गांजे को नष्ट कर दिया है। डीजीपी गौतम सवांग ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश में पिछले डेढ़ साल में पुलिस और एसीबी ने 2 लाख किलोग्राम से ज्यादा गांजा जब्त किया है। राज्य में कई दशकों से चल रहे गांजे के व्यापार, नेटवर्क और तस्करी पर नकेल कसी हुई है। डीजीपी ने कहा कि ऑपरेशन परिवर्तन, पिछले साल 31 अक्टूबर को शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य राज्य में गांजा की आपूर्ति को रोकना है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व आंध्र प्रदेश पुलिस ने विशाखापत्तनम में एओबी (आंध्र-ओडिशा सीमा) एजेंसी क्षेत्र से निपटने के लिए विशेष प्रवर्तन ब्यूरो (एसईबी) के सहयोग से किया था। सवांग ने कहा, “छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में ड्रग माफियाओं का एक नेटवर्क सक्रिय है। वहां से पूरे देश में गांजा पहुंचाया जाता है।” आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा, “नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक, आंध्र प्रदेश पुलिस ने 7,552 एकड़ में फैले गांजे के पौधों की कटाई की है।” लगभग 2 लाख किलोग्राम प्रसंस्कृत गांजे को कटाई के बाद बाहर भेजते समय जब्त किया गया था। इस 2 लाख किलोग्राम गांजे में शनिवार को विशाखापत्तनम में आग लगा दी गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.