ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

बिहार के बच्चे में प्रतिभा की कमी नहीं : समीर

समर-कैम्प में बच्चों को किया गया पुरस्कृत

पटना। बिहार में कला और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यहां के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं। निश्चित रूप से ये बच्चे भविष्य कला में अपना, बिहार का और देश का नाम रोशन करेंगे और हस्तकला के क्षेत्र में अपना नाम कमाएंगे। ये बातें उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के द्वरा आयोजित समर-कैम्प के समापन एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह के मौके पर कही। उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में सात दिनों से चल रहे नि:शुल्क समर-कैम्प का समापन किया गया। उद्योग मंत्री ने समर-कैम्प में भाग लिए गए बच्चों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिये। उद्योग मंत्री ने बच्चों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि इस तरह का समर-कैम्प का आयोजन बच्चों के लिए काफी लाभदायक है। बच्चे देश के भविष्य हैं। समर कैंप में जो बच्चे कला का एबीसी सीख रहे हैं वही आगे जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी बनेंगे। संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने समारोह में कहा कि समर-कैम्प का आयोजन हर साल किया जाता है और इस बार भी इसे आयोजन कर बच्चों में हस्तकला के बारे रुचि लाने का प्रयास है। समर-कैम्प में 8 विभिन्न विधाओं में 700 बच्चों ने भाग लिया जिसमें टिकुली कला, पेपर मेशी, मधुबनी पेंटिंग, जूट क्राफ्ट, टेराकोटा, सिक्की कला और ललित कला का प्रशिक्षण दिया गया। समर-कैम्प के उपरांत आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर संवर्ग में मधुबनी पेंटिंग में एंजल मौर्य प्रथम स्थान, रिशु कुमार ने द्वितीय स्थान, अंकिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिक्की कला में संगया पलक ने प्रथम स्थान, रितिका कुमारी ने द्वितीय स्थान, नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेपर मेशी में रितेश कुमार ने प्रथम स्थान, राहुल कुमार ने द्वितीय स्थान, रूबी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, टिकुली कला में सिद्धि आर्या ने प्रथम स्थान, विजया लक्ष्मी पांडे ने द्वितीय स्थान, निशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, टेराकोटा कला में रौशन कुमार पांडे ने प्रथम स्थान, सौम्या देशमुख ने द्वितीय स्थान, शुभम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जूट ज्वेलरी में नंदिनी कुमारी ने प्रथम स्थान, खुशी कुमारी ने द्वितीय स्थान, सचिन मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंजूषा कला में पल्लवी ने प्रथम स्थान, टिया वर्मा ने द्वितीय स्थान, दिव्य प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और ललित कला में अनिकेत रॉय ने प्रथम स्थान, कृष रंजन द्वितीय स्थान, तविषी रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर संवर्ग में मधुबनी पेंटिंग में सागरिका राय ने प्रथम स्थान, सुप्रिया सिंह ने द्वितीय स्थान, श्रुति कुमारी ने तृतीय, सिक्की कला में मुग्धा ने प्रथम स्थान, ओजस सिन्हा ने द्वितीय स्थान, अथोम सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेपरमेशी शिल्प में क्षितिज रोशन ने प्रथम स्थान, प्रज्ज्वल ने द्वितीय स्थान, सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंजूषा पेंटिंग में ऋद्धि आर्या ने प्रथम स्थान, लवन्या ने द्वितीय स्थान, रुद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, टिकुली पेंटिंग में तुलिका कुमारी ने प्रथम स्थान, शाम्भवी ने द्वितीय स्थान, आरोही श्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, टेराकोटा कला में मनोज कुमार ने प्रथम स्थान, शुभ श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान, शिवम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूट-ज्वेलरी में दिविजा ने प्रथम स्थान, वर्षा ने द्वितीय स्थान, उन्नति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और ललित कला में अंशिका सिंह ने प्रथम स्थान, अयांश सिंह ने द्वितीय स्थान और मिस्टी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.