ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

सेमीफाइनल में बिलासपुर और कंबाइंड प्लेट ग्रुप आमने-सामने

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से चल रहे अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में बिलासपुर की टीम पहुंच गई है। 14 जून से यह चार दिवसीय मुकबला महासमुंद में बिलासपुर बनाम कंबाइंड प्लेट ग्रुप के साथ खेला जाएगा। बिलासपुर की टीम इसके लिए 13 जून को रवाना होगी।

इससे पहले बिलासपुर की टीम राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में मैच खेलते हुए कोरबा को चार विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं कंबाइंड प्लेट ग्रुप से होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। क्योंकि कंबाइंड प्लेट ग्रुप टीम को राज्य के विभिन्न जिले के प्रतिभावान क्रिकेटरों को शामिल कर बनाया गया है।

हालांकि बिलासपुर की टीम ने भी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करती हुई सेमीफाइनल तक का रास्ता पूरा किया है। बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने जानकारी दी है कि सेमीफाइनल जितने वाली टीम का फाइनल मुकाबला बीएसपी या फिर भिलाई के साथ होगा। इन दोनों का सेमीफाइनल मुकाबला भी 14 जून से भिलाई में खेला जाना है। दोनों ही मैच 17 जून तक चलेंगे।

गेंदबाजी रहेगी खास

बिलासपुर टीम के कप्तान ओम वैष्णव हैं, जो एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं। गेंद और बैट दोनों ही खूब चलता है। इस प्रतियोगिता में कप्तानी करते हुए मुख्य खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इसके अलावा टीम के अन्य सदस्यों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। यह गेंदबाजी और बल्लेबाजी मिलाकर एक सही टीम है, ऐसे में बिलासपुर का फाइनल में पहुंचने की संभावना है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.