महागठबंधन द्वारा प्रस्तावित 15 जून को केंद्र सरकार के खिलाफ महाधरना के सफल आयोजन मे जुटा माले, नेता कर रहे हर प्रखंड का दौरा
जहानाबाद। महागठबंधन द्वारा प्रस्तावित 15 जून को हर प्रखंड मुख्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ महाधरना का आयोजन किया जाना है। सभी आज जहानाबाद जिले के काजीसराय, साहो बिगहा,घोषी,मोदनगंज, ओकरी,काको का तूफानी दौरा कर लोगो को आमंत्रण दिया।
माले नेता रामाधार सिंह लोगो को संबोधित करते हुए कहा नोटबंदी और जीएसटी की मार से छोटे मंझोले व्यवसाई अभी अभी नहीं पाए थे कि इधर 2000 का नोट बंदी काला धन पर हमला कर एक बार फिर भ्रम पैदा किया जा रहा है भाजपा शासन में भाजपा शासन में कॉर्पोरेट लूट उनको हासिल सरकारी संरक्षण संरक्षण अपने चरम पर है कॉर्पोरेट ने देश की स्थिति संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। लेकिन जीएसटी में उनका योगदान महज 3% है वहीं दूसरी ओर देश की 50% जनता जिनके पास मस्ती मस्ती संपत्ति है।
जीएसटी पर 60% से अधिक का योगदान करती है। समानता किया खाई लगातार बढ़ती जा रही है ।हिंडन वर्ग रिपोर्ट ने अदानी की धोखाधड़ी की पोल खोल दी लेकिन मोदी सरकार बेशर्मी से के साथ हटाने के पक्ष में लगातार खड़ी है विपक्ष द्वारा जेपीसी जांच की मांग को ठुकरा रही है।वह इस मसले पर बहस तक नहीं चाहती है।
कहा कि जिस समय नरेंद्र मोदी सांसद जी के नए भवन का उद्घाटन कर रहे थे ,ठीक उसी समय दिल्ली में यौन उत्पीड़न बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही है ,महिला पहलवानों को सड़कों पर घसीटा गया उनके आंदोलन स्थल को तोड़ दिया गया महिला पहलवान व उनके साथ प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे नागरिक समुदाय के लोगों को अपमानजनक तरीके से गिरफ्तारी की गई है।
मोदी सरकार संवैधानिक लोकतांत्रिक गणराज्य के मौलिक सिद्धांतों के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है विपक्ष के नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनके पीछे और सीबीआई लगा दिया जा रहा है। देश के संघीय ढांचा लोकतंत्र के केंद्र केंद्रीय एजेंसी योग के जरिए नेशनल फूड करने की हर प्रयास हो रहे हैं।
इस कार्यक्रम में राजद अध्यक्ष महेश ठाकुर,सुरेश प्रसाद जिला सचिव सीपीआई, जगदीश प्रसाद सचिव सीपीएम, प्रमिला कुशवाहा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जदयू, परमहंस राय राजद प्रधान महासचिव, नगीना यादव,गुड़िया देवी,जदयू जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा,जदयू नेता मुरारी यादव, अनुज निराला, संजय चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष विनय विद्यार्थी, विनोद केशरी नगर अध्यक्ष घोषी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।