सासाराम। चिराग पासवान आज रोहतास पहुंचे जहां उन्होंने जिला के निवासी औरंगाबाद जिला में डियूटी के दौरान शहीद दारोगा के गांव सोनडीहरा पहुंच उनके परिजनों से मुलाकात की। सांसद चिराग पासवान शोकाकुल परिजनों का ढांढस बढाते हुए हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया। वहीं इस दौरान उऩ्होंने बिहार सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था चौपट होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है जिससे अपराधियों के बुलंद हौसले पुलिस पर भी हमला कर एवं करा रहे है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व शहीद हुए दारोगा वीरेंद्र पासवान जो कि रोहतास जिला के शिवसागर थाना अंतर्गत सोनडिहरा के रहने वाले थे। वहीं सोनडिहरा पहुंचने के क्रम में अकोढ़ी गोला में पहुंचते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद चिराग पासवान ने अकोढ़ी गोला में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।