शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति के विरुद्ध पुतला दहन
कटिहार। युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार प्रदेश के आह्वान पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज कटिहार जिले के चंद्रमा चौक पर युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल के कटिहार जिला के कार्यकर्ताओं जिला युवा उपाध्यक्ष अमर तांती के नेतृत्व में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को बिहार सरकार के द्वारा समाप्त करने एवं बिहार के शिक्षा को बदनाम करने के विरुद्ध बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम से पूर्व युवाओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।साथ ही राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बिहार को बदनाम करने पर तुला हुआ है जिस बिहार ने यूपीएससी में लगातार टॉपर देने का काम किया है।उस बिहार के शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश की जा रही है युवओं से इसके खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया। श्री आनंद ने कहा कि बिहार सरकार का यह निर्णय बिहार के नौजवानों के साथ बड़ी धोखा है।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के बेरोजगार नौजवानों के साथ बिहार सरकार के द्वारा की जा रही धोखा को युवा लोक जनता दल के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगी और युवाओं के सवाल पर निर्णायक संघर्ष करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में बिहार में हम लोग युवाओं के साथ हो रहे धोखा के खिलाफ लगातार संघर्ष करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी छात्र जिला अध्यक्ष सूरज साह, आई टी सेल जिला अध्यक्ष नागमणि राजा, रालोजद प्रखंड अध्यक्ष विमल साह, मनोज तांती, अवधेश सिंह, अंकित पटेल, करण शर्मा, अर्पित कुमार, कृष्णा कुमार, विकास तांती, मंटू तांती आदि रालोजद के प्रमुख साथी मौजूद थे।