ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

इंसानियत के स्तम्भ खड़े दिखे बिहार के सड़क पर..

नई सोच एक्सप्रेस मे प्रकाशित जहां एक ओर मानवीय संवेदनाओं में कमी दिखाई देती हैं वहीं, कुछ लोग मानव कल्याण के लिए तत्पर दिखते हैं। हमारे मित्र विनय तिवारी कल लखीसराय से गुजर रहें थे। सड़क जाम था,  उसी सड़क पर एक एम्बुलेंस फंसा हुआ था। उन्होंने भीषण गर्मी में एक व्यक्ति को सड़क पर एम्बुलेंस के लिए राह बनाते देखा। उनके अनुसार–”कल लखीसराय से निकल रहा था तो इनको देखा कि जाम में एंबुलेंस के लिए रास्ता बनवा रहे हैं।

नई सोच एक्सप्रेस मे प्रकाशित भाषा से तो बिहार के नहीं लगे वेशभूषा से नेता जैसे लगते थे पर यह देखकर अच्छा लगा कि जहां प्रशासन प्रतीक्षा को ही उपाय मान रहा था वहां पर कोई आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान कर रहा था तथा एक जीवन की कीमत को भलीभांति समझ कर एंबुलेंस के लिए रास्ता बनवा रहा था”।  जहां एक ओर मानवीय संवेदनाओं में कमी देखने को मिल रही हैं। वहीं इस तरह का व्यवहार भीषण गर्मी में किसी व्यक्ति के द्वारा दिखाना और उसके लिए। जिससे, आपका प्रत्यक्ष और परोक्ष कोई सम्बन्ध नहीं है, मानवता और समाज के लिए अनुकरणीय ही है। बहरहाल, मैं ऐसे आदर्शशील व्यक्ति के लिए ईश्वर से भला का ही मांग करूंगा। और, विनय जी को सुंदर समाजिक ख़बर के लिए शुभकामनाएं भी दे रहा हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.