पीतांबरा मंदिर में पहुंचकर, मां के दर्शन किए गृहमंत्री अमित शाह, शाह ने अनुष्ठान कर भोलेनाथ को जल भी चढ़ाया

दतिया  गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को पीतांबरा मंदिर के दर्शन करने दतिया पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह की आगवानी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की। दतिया के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ भी मौजूद रहे। हेलीपैड से शाह सीधे मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे। शाह के दौरे को देखते हुए सुबह से ही मंदिर के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी की मौजूदगी में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

शाह विशेष विमान से झांसी पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया। यहां से वे हेलिकॉप्टर से दतिया पहुंचे और हेलीपैड से कार से सीधे पीतांबरा मंदिर पहुंचे। यहां मां पीतांबरा के दर्शन के बाद उन्होंने अनुष्ठान किया। उन्होंने महाभारतकालीन वन खंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक भी किया।

गृहमंत्री शाह ने करीब 15 मिनट की मां की पूजा

गृहमंत्री शाह ने करीब साढ़े चार बजे मंदिर में प्रवेश किया और पौने पांच बजे मंदिर से बाहर आए। उन्होंने मां के दर्शन किए और महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। उत्तर प्रदेश के ललितपुर सांसद और दतिया के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया को प्रोटोकॉल के कारण मंदिर के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसे लेकर उनकी सुरक्षाकर्मियों से बहस भी हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले को संभाला और उन्हें भीतर ले गए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा