रामविलास पासवान को भारत रत्न दे केन्द्र सरकार : पारस
दलितों पिछड़ों के मुखर आवाज थे रामविलास पासवान
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक पदम्भूषण रामविलास पासवान की 77वीं जयंती समारोह पटना के राष्ट्रीय लोजपा के राज्य कार्यालय मे धूमधाम से मनायी गयी। इस असवर पर राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रामविलास पासवान के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण किया। श्री पारस ने कहा कि दिवगंत रामविलास पासवान देश के शोषितों वंचितों एवं दलितों की प्रखर एवं मुखर आवाज थे उन्होनें अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़नें में समर्पित कर दिया दलितों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा, वे भारतीय राजनीति के महानायक थे। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वो स्व. रामविलास पासवान को भारत रत्न दे साथ ही बिहार सरकार राजधानी में उनकी आदमकद प्रतिमा लगवाये। उन्होनें कहा कि वे और उनका परिवार और पूरी पार्टी देश के लाखों-करोड़ों उनके प्रशंसक आज भी उनकी कमी को महसूस करते हैं। पारस ने कहा कि वे अपने बड़े भाई रामविलास पासवान को अपना भगवान मानते हैं। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के जनक समाजिक क्रांति के पुरोधर अपने जीवन को पूर्णतया समाज के लिए न्योछावर करनेवाले समानता और मानवता की लड़ाई लड़नेवालें अछूतों पिछड़ों और वंचितों गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई ओबीसी आरक्षण के नायक थे। उनके जयंती के दिन पाँच जुलाई पर राजकीय अवकाश की घोषणा की जाये, पशुपति पारस ने कहा कि हाजीपुर से उनका जुड़ाव 1977 से है और मेरे बड़े भाई रामविलास पासावान हाजीपुर को अपनी मां मानते थे उन्होनें अपने जीतेजी मुझे हाजीपुर में अपना उतराधिकारी बनाया और हाजीपुर से चुनाव लड़ाया। पारस ने कहा कि वे जब तक जीवित रहूंगा हाजीपुर की जनता का सेवा करेंगे। पारस ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और 2024 में बिहार में महागठबंधन का सफाया हो जायेगा एनडीए गठबंधन लोकसभा की सभी चालीसों सीट पर जीत दर्ज करेगी। जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज पासवान ने किया। प्रिंस राज ने कहा कि उनके नहीं रहने से जो जगह हमारे परिवार में खाली हुई है उसकी भरपाई कभी नही हो सकती है। इस अवसर पर सांसद वीणा देवी, सांसद चैधरी महबूब अली कैसर, सांसद चंदन सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार, राष्ट्रीय महासचिव विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव उषा शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, प्रधान महासचिव केशव सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवजानी मित्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी, छात्र रालोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा, राष्ट्रीय सचिव मयंक मौली, युवा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, रंजीत पासवानने स्व. पासवान को श्रद्धांजलि दी।