मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना शुरू जिले में बनाया गया स्वास्थ्य कुटीर
जशपुरनगर। जिले के हाट बाजार मे मरीजों का स्वास्थ्य जांच और उपचार करने वाले चिकित्स्कों और चिकित्सा कर्मियों को अब जिले मे स्वास्थ्य कुटीर की सुविधा मिलने लग गईं है.जिले में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में स्वीकृत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कुटीर का निर्माण 1 लाख 33 हजार की लागत से 21 ग्राम पंचायत में कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग,ग्राम पंचायत के बाजार के दिन बाजार में आये हुए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं जांच उपरांत उनको उचित इलाज किया जा रहा है। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कुटीर बनने से ग्राम पंचायत के बूढ़े बुजुर्ग सहित अन्य लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है। उन्हें स्थानीय स्तर पर ही ईलाज की सुविधा मिल रही है। स्वास्थ्य कुटीर से ग्रामीणों के लिए अत्यधिक सुविधा मिल रहा हैै।
बाजार के दिवस में ही स्वास्थ्य कुटीर में स्वास्थ्य जांच होने से बाजार के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जांच भी हो रहा है। हाट बाजारों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता था। अब स्थाई रूप से स्वास्थ्य कुटीर बनाने से सुविधाएं और भी बढ़ गई है। डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निःशुल्क दवाई एवं परामर्श प्रदान की जाती है।
जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर एवं घर के नजदीक ही आसानी से स्वास्थ्य ईलाज का लाभ मिल रहा है। हाट-बाजार क्लीनिक योजना से लोगों का समय के साथ पैसों की भी बचत हो रही है और नियमित रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिल पा रहा है। ईलाज के लिए दूर-दूर जाना भी नहीं पड़ता। हाट-बाजार में खून जांच, बीपी-शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों का भी जांच होता है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत अब तक कुल 112 हाट बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कुल 7072 शिविर लगाकर 606422 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। साथ ही शिविर के माध्यम से लोगों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.