महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं से सबंधित क़ानून विषय पर विधिक जागरूकता शिविर
कटिहार। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं हेमंत कुमार त्रिपाठी जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार के निर्देशानुसार विकास भवन सभागार कक्ष में “महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं से सबंधित क़ानून” विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया lकार्यक्रम का शुभारंभ नालसा सोंग“अकेले नहीं हो तुम नालसा है साथ तुम्हारे” एवं “एक मुट्ठी आसमा पर हक हमारा भी है “ से किया गया। आयोजन के दौरान बिजय कुमार श्रीवास्तव, पैनल अधिवक्ता सह रिसौर्स प्रसन द्वारा महिलाओं से सबंधित क़ानून पर जानकारी दी गई।इसके अगले क्रम में महिला हेल्पलाइन की समन्वय प्रभा पाण्डेय द्वारा भी महिलाओं के अधिकार एवं कर्तव्य के सन्दर्भ जागरूक किया गया। आयोजन के आगाज में सदर सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी के द्वारा भी महिलाओं को सशक्त बनने की अपील की गई। इस आपेक्ष में महिलाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से इस तरह के आयोजन आगे भी कराने हेतु अनुरोध किया गया। आयोजन को आगे बढ़ाते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिला से सबंधित क़ानून पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इनके अधिकार एवं क़ानून पर भी चर्चा किया गया तथा महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले सुविधाओं /सेवाओं पर जानकारी दी गई ,इस आलोक में नालसा द्वारा चलाए जा रहे। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सन्दर्भ में जागरूक किया गया। श्री राम ने महिलाओं के भरण पोषण, दहेज, घरेलू हिंसा तथा अन्य क़ानूनो पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सदर सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी,महिला हेल्पलाइन की समन्वय प्रभा पाण्डेय,पैनल अधिवक्ता बिजय कुमार श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण इकाई सेअब्दुल मल्लिक, आशीष कुमार झा, विजय शंकर झा एवं श्री सिंटू कुमार सहित सभी पैनल अधिवक्ता, सभी पारा विधिक स्वयंसेवक एवं आँगन बाड़ी सेविकाए सहित तथा छात्रा भी उपस्थित थी।