हरिजन मुक्त गांव बनाने को लेकर दबंगों ने की मारपीट, दिया धमकी बोले गांव से भागा देंगे
सूर्यगढ़ा। इस थाना अंतर्गत रतनुपुर ग्राम निवासी रामसेखर तांती के पुत्र नंदन कुमार ने मीडिया से मुखातिब हो कहा विगत 40 वर्षों से जिस रास्ते से हमलोग आना जाना कर रहे हैं, उसे गांव के दबंग लोगों द्वारा रास्ता बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। दबंगता दिखाते हुए विगत 12 जुलाई की रात्रि में मेरे बड़े भाई सुबोध तांती को अपने हंसेरियों द्वारा गली गलौज, मारपीट करते हुए धमकी भी दिया और कहा खबरदार जो इस घटना की जानकारी पुलिस तक पंहुचाये। आगे नंदन ने कहा शंकर साव, विरेंद्र कुमार, कुन्दन कुमार तथा विजय साव ने मिलकर कहा कि हमलेगों को हरिजन मुक्त गांव बनाना है। जिस सार्वजनिक रास्ते से आते जाते हो उसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे और छूट एवं नीच जाति होने के कारण समाज से बहिस्कृत करते हैं। स्थिति नाजुक बनी हुई है। किसी भी समय भयंकर बड़ी अप्रिय घटना घट सकती हैं। आगे नंदन ने कहा उक्त तथ्यों की लिखित सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।