ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

डकैती की साजिश रच रहे 6 आरोपित गिरफ्तार पुलिस ने निकाला जुलूस

रतलाम। स्टेशन रोड पुलिस ने पावभाजी के दुकानदार भाइयों के साथ चाकूबाजी करने के चार आरोपितों सहित छह आरोपितों को बाजनखेड़ा फंटे के पास से डकैती की साजिश रचते गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार वे एक शो रूम पर डकैती डालने की तैयारी में थे। उनके पास से देशी कट्टा, तलवार, लाठी, खटकेदार चाकू आदि जब्त किए गए हैं।

मंगलवार दोपहर पुलिस चाकूबाजी के चार आरोपित भोला पाटीदार उर्फ मोनू, चितांश देसाई, राहुल रांका व हितेश साहू उर्फ भय्यू को पावभाजी की दुकान तक पैदल जुलूस के रुप में ले गई।वहां से जिला अस्पताल ले जाकर उनका मेडिकल कराया गया।

उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई की रात आरोपित भोला पाटीदार ने अन्य साथियों के साथ गायत्री सिनेमा रोड पर पावभाजी की दुकान पहुंचकर दुकानदार दीपक डांगी व उसके भाई पप्पू निवासी ग्राम बोहड़े जिला चित्तौड़गढ़ हालमुकाम स्थानीय कल्याण नगर को धमकाकर हफ्ता वसूली की मांग कर धमकाकर चले गए थे।

दीपक ने स्टेशन रोड थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इसके बाद 16 जुलाई की रात चार आरोपितों ने दुकान पर पहुंचकर तोड़फोड़ कर दुकानदार भाइयों पर चाकू व बेसबाल बैट से हमला बोल दिया था।

इससे पप्पू घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के अनुसार आपराधिक तत्वों की तलाश के दौरान सोमवार व मंगलवार रात सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बाजनखेड़ा फंटे के पास डकैती की साजिश रच रहे हैं।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन, एसपी राकेश खाखा व सीएसपी हेमंत चौहान के मार्गदर्शन तथा स्टेशन रोड टीआइ किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में चार टीमों ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की।

एक टापरी के पास छह आरोपित हथियार लेकर दिखाई दिए। छिपकर उनकी बातें सुनने पर दल ने पाया कि वे हाईवे पर स्थित महिंद्रा शो रूम पर डकैती डालने की बाते कर रहे हैं। पकड़ने का प्रयास करने पर वे भागने लगे।

घेराबंदी कर आरोपित 26 वर्षीय भोला उर्फ मोनू पाटीदार पुत्र रामेश्वर पाटीदार निवासी पैलेस रोड, 29 वर्षीय अजय उर्फ अज्जू पुत्र जगदीश निवासी बरगुंड़ों का वास, 20 वर्षीय चित्रांश देसाई पुत्र महेशकुमार देसाई निवासी एसबी बायपास रोड मांगल्या इंदौर हालमुकाम स्थानीय गंगासागर, 30 वर्षीय राहुल कांटा पुत्र धुन्नालाल निवासी नयागांव राजगढ़, 30 वर्षीय हितेश उर्फ भय्यू पुत्र सीताराम साहू निवासी राजीव नगर व 28 वर्षीय मनोज पाटीदार पुत्र गिरधारीलाल पाटीदार निवासी ग्राम कनेरी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों के पास से देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, दो लाठी, एक तलवार, एक खटकेदार चाकू, मौके से बीयर की 12 खाली केन, शराब के पाव आदि जब्त किए गए।भोला, चित्रांश, राहुल व हितेश पावबाजी दुकानदार पर जानलेवा हमले के आरोपित भी है।

गिरने से आई चोटे, डकैती कर इंदौर जाने वाले थे

पुलिस को देख भागने दौरान भोला व अन्य आरोपित गिर गए थे, जिससे उनके हाथ-पैरों में चोट आई है। जुलूस निकालने के दौरान कुछ आरोपित मुंह लटकाए हुए तथा एक आरोपित लंगड़ाता हुआ चल रहा था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.