भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज कोलकाता में होगा। कप्तानी का पद छोड़ने के बाद यह विराट कोहली की पहली टी20 सीरीज होगी। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी से हटने का फैसला किया था जिसके बाद बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी। कप्तानी का दबाव हटने के बाद अब टी20 में कोहली की बल्लेबाजी के दौरान कैसी अप्रोच रह सकती है इसके बारे में पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ने अपनी राय रखी है। “मुझे नहीं लगता कि इसमें बल्लेबाज के लिए कुछ अलग होगा, मुझे लगता है कि विराट कोहली की सबसे खास बात यह थी कि जब वह कप्तान थे तो उन्होंने फॉर्म नहीं गिरने दी। अतिरिक्त दबाव के बावजूद उनके रन कभी नहीं रुके। विराट कोहली के साथ ऐसा नहीं हुआ यह कप्तान के रूप में उनकी महानता को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा “तो अब कप्तानी का दबाव हटने के बाद कोहली के पास दो विकल्प है, या तो वो खुद आक्रामक बल्लेबाजी करें या फिर अंत तक बल्लेबाजी करें और दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज आक्रामक खेलें। मुझे लगता है कि यह टीम प्रबंधन को तय करना है, लेकिन विराट कोहली के रन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हर बार जब वह रन बनाते हैं तो भारत हमेशा जीतता है। इसलिए उनकी फॉर्म भारत की सफलता के लिए भी महत्वपूर्ण है।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.