ईस्ट कोस्ट रेलवे आरआरसी भुवनेश्वर ने अप्रेंटिस के सैकड़ों पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या – 756
योग्यता- उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट जरूरी है।
आयु सीमा- आवेदकों की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क- भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
सिलेक्शन प्रोसेस- उम्मीदवारो का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcbbs.org.in पर क्लिक करें।
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे अप्रेंटिस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3. आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
4. यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर के अपना रजिस्ट्रेशन करें।
5. अपने आईडी और पासवर्ड की माध्यम से लॉग इन करें।
6. अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
8. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.