पूर्व सीएम की कार हुई हादसे का शिकार, अस्पताल में हुए भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का देर रात उधम सिंह नगर के काशीपुर में डिवाइडर से टकराने के बाद एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान वो हल्द्वानी से काशीपुर आ रहे थे। एक्सीडेंट के बाद हरीश रावत के सीने में चोट आई है। गाड़ी में सवार पूर्व सीएम के PSO और अन्य सहयोगियों को भी चोट आई है। उनके हाथ और सिर पर चोट लगी है।
पूर्व सीएम हरीश रावत के पांव और सीने में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने देर रात सीटी स्कैन और अन्य जांच के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत को खतरे से बाहर बताया। पुलिस के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। देर रात करीब 12.05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व सीएम को जोर का झटका लगा।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे। सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलते ही काशीपुर, बाजपुर और आसपास के कांग्रेसी नेता भी अस्पताल पहुंच गए। उपचार के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत को आराम के लिए एक होटल में चले गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.