जिला पदाधिकारी ने जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन किया
जहानाबाद ! जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा दीप प्रजवल्लित कर जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन किया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में B.S.D.M द्वारा संचालित संकल्प योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र में किया गया। जिसमें कुल 10 नियोजकों ने भाग लिया। इस मेले में कुल 802 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 176 अभ्यर्थियों को परीक्षा,साक्षात्कार के अगले दौर के लिये शॉर्टलिस्ट किया गया। जिला पदाधिकारी ने नियोजन मेले की आवृति को बढाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। इसके साथ ही बदलते परिवेश के अनुरूप कौशल के लगातार उन्नयन के लिए अभ्यर्थियों को प्रेरित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नियोजन मेला के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने पर हर्ष प्रकट किया और युवाओं से अपील की के जीवन मेें हमेशा सही मार्ग का चुनाव करें भले ही प्रारंभ में अवसर छोटे हो। जिला पदाधिकारी ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे या कर चुके बच्चों के वर्तमान क्रिया क्लाप की जानकारी करने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री संतोष कुमार जिला कौशल प्रबंधक ने सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभाग की योजनओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे 11 अभ्यर्थियों को स्टडी किट और स्वरोजगार के इच्छुक 2 अभ्यर्थियों को टूल किट का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में संचालित तीनों योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रबंधक, बी.आर.सी.सी श्रीमती कविता कुमारी एवं अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।